18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में आज सभी 256 पंचायतों में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम, शहीदों के पैतृक गांव से एकत्रित होगी मिट्टी

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत धनबाद जिले के सभी 256 पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में प्रोटोकॉल के अनुसार एक शिलापट्ट का निर्माण किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त के बाद अमृत कलश यात्रा के लिए गांव के महत्वपूर्ण स्थल से मिट्टी एकत्रित कर अमृत कलश में रखी जायेगी

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शनिवार को धनबाद जिला के सभी 256 पंचायतों में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने शुक्रवार को जिले के विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया. साथ ही कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्र के वीर सेनानी, वीर शहीद, वीर गति को प्राप्त आर्म्ड फोर्सेस, सेना या पुलिसकर्मी का नाम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

उपायुक्त ने कहा कि शनिवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 256 पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में प्रोटोकॉल के अनुसार एक शिलापट्ट (शिलाफलकम) का निर्माण किया गया है. जिस पर उस क्षेत्र के वीर सेनानियों, वीर शहीदों, वीर गति को प्राप्त आर्म्ड फोर्सेस, सेना या पुलिसकर्मी के नाम दर्ज किए जायेंगे. सबसे पहले इसका अनावरण किया जायेगा. इसके बाद पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन (वाटिका में पौधारोपण) वीरों का वंदन और अंत में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान गाया जाएगा. लोग हाथों में मिट्टी या मिट्टी का दीपक लेकर अपनी सेल्फी भी अपलोड कर सकेंगे.

15 अगस्त के बाद अमृत कलश में रखी जायेगी मिट्टी

उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त के बाद अमृत कलश यात्रा के लिए गांव के महत्वपूर्ण स्थल से मिट्टी एकत्रित कर अमृत कलश में रखी जायेगी. प्रखंड प्रमुख संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अमृत कलश सुपुर्द करेंगे. अमृत कलश की मिट्टी का नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के बगल में बनने वाले अमृत वाटिका में प्रयोग होगा. उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी चर्चा की. साथ ही कहा कि अभी जिले में बीएलओ द्वारा डोर टू डोर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसमें भी सहयोग करने का अनुरोध किया. इसके अलावा मतदान केंद्र के स्थानांतरण, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेक) के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. बैठक में टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, डीआरडीए के निदेशक मुमताज अली अहमद सहित कई जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Also Read: धनबाद में नयी एजेंसी ने अपने हाथों में ली 108 एंबुलेंस संचालन की व्यवस्था, आज से सेवा शुरू

प्रत्येक प्रखंड में जिला मुख्यालय से एक वरीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद : डीडीसी

धनबाद जिले के सभी प्रखंड के 256 पंचायतों में शनिवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड में जिला मुख्यालय से एक वरीय प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. गोविंदपुर में निदेशक एनइपी इंदु रानी, निरसा में अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता, बाघमारा में एडीएम (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, तोपचांची में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन मुमताज अली अहमद, बलियापुर में एडीएम (आपूर्ति) योगेंद्र प्रसाद, टुंडी में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र, धनबाद में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिंह, एगारकुंड में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम तिवारी, पूर्वी टुंडी में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत तथा कलियासोल प्रखंड में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें