25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम : अंतिम परिसीमन रिपोर्ट पर मचा बवाल, NDA के विधायक ने पार्टी पद से दिया इस्तीफा, विपक्ष का विरोध जारी

असम गण परिषद (एजीपी) के वरिष्ठ विधायक प्रदीप हजारिका ने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित अंतिम परिसीमन रिपोर्ट में अपनी सीट अमगुरी को खत्म किए जाने के विरोध में शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

Final Delimitation Report : असम गण परिषद (एजीपी) के वरिष्ठ विधायक प्रदीप हजारिका ने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित अंतिम परिसीमन रिपोर्ट में अपनी सीट अमगुरी को खत्म किए जाने के विरोध में शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विपक्षी पार्टी रायजोर दल ने शिवसागर जिले में परिसीमन रिपोर्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया, जबकि ऑल तिवा स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने आदिवासियों के लिए मोरीगांव सीट आरक्षित करने की अपनी मांग पूरी नहीं होने के खिलाफ विरोध जताया.

विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 126 और लोकसभा सीट की संख्या 14 बरकरार

अंतिम रिपोर्ट शुक्रवार को प्रकाशित की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्रों की संख्या 126 और लोकसभा सीट की संख्या 14 बरकरार रखी गई है. हालांकि, इसमें एक संसदीय क्षेत्र और 19 विधानसभा क्षेत्रों का नाम संशोधित किया गया है जैसा कि मसौदा अधिसूचना में उल्लिखित था. परिसीमन की कवायद निर्वाचन आयोग ने पूरी की थी. आयोग के एक बयान के अनुसार, 19 विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि नौ विधानसभा और एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किए गए हैं.

जीपी में महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा

पूर्व मंत्री प्रदीप हजारिका ने कहा कि उन्होंने एजीपी में महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. एजीपी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा है. एजीपी प्रमुख अतुल बोरा को अपना इस्तीफा भेजने के बाद हजारिका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैंने नेतृत्व के मामले में अपने लोगों को निराश किया है. परिसीमन प्रस्ताव के मसौदे में अमगुरी को हटा दिया गया था, लेकिन हमने इसे बनाए रखने की मजबूत वकालत की थी. हालांकि, अंतिम रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद अब हम जानते हैं कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई.”

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं

हालांकि, हजारिका ने कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और हजारिका के खिलाफ नारे लगाते हुए अमगुरी निर्वाचन क्षेत्र को खत्म किए जाने का विरोध किया. जैसे ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शर्मा और हजारिका के पुतले जलाने से रोका, उन्होंने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए शर्ट उतार दी.

अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ नाराजगी क्यों

अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ नाराजगी मोरीगांव विधानसभा क्षेत्र को आरक्षित नहीं करने, शिवसागर जिले में लाहोवाल और अमगुरी विधानसभा क्षेत्र को अक्षुण्ण रखने की मांग को स्वीकार न करने और शिवसागर के क्षेत्रों को आसपास के जिलों में शामिल करने के कारण है. स्थानीय लोगों और संगठनों ने फैसले के खिलाफ अमगुरी शहर में विरोध प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वा सरमा और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन सरकार के सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) के स्थानीय विधायक प्रदीप हजारिका के खिलाफ नारे लगाए.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिमंत बिश्वा सरमा और हजारिका के पुतले फूंकने से रोका, तो उन्होंने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए अपनी कमीज तक उतार दी. विपक्षी रायजोर दल के कार्यकर्ताओं ने भी शिवसगर शहर के पास परिसीमन की अंतिम रिपोर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. रायजोर दल के अध्यक्ष और शिवसागर सीट से विधायक अखिल गोगोई ने कहा कि निर्वाचन आयोग का अंतिम आदेश संपूर्ण परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दाखिल कई राजनीतिक दलों की याचिका पर सुनवाई के परिणाम के अधीन है.

विपक्षी दलों ने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट की आलोचना की

विपक्षी दलों ने अंतिम परिसीमन रिपोर्ट की आलोचना की और इसके प्रकाशित होने के तुरंत बाद आरोप लगाया कि यह सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने की एक चाल है. वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर राज्य के सभी विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण किया गया. असम में पिछली परिसीमन प्रक्रिया 1971 की जनगणना के आधार पर 1976 में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें