Rohit Sharma Visited Tirupati Balaji Temple With Family: एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही समय बचा है. इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे. रोहित अपनी पत्नि रीतिका और बेटी समायरा के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और भगवान का आर्शीवाद लिया. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के मंदिर में दर्शन करने की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
तिरुपति बालाजी पहुंचे रोहित शर्मा
फ्लोरिडा में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. एशिया कप को देखते हुए उन्हें आराम मिला हुआ है. ऐसे में रोहित शर्मा आगामी आईसीसी इवेंट शुरु होने से पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर पहुंचे. जहां उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान का आर्शीवाद लिया. रोहित की परिवार सहित दर्शन करने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान को अपनी पत्नि और बेटी सहित मंदिर की ओर जाते देखा जा सकता है. रोहित को देखकर वहां फैंस की भीड़ भी उमड़ पड़ी. वहीं फैंस इस वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
Rohit Sharma & his family visited Tirupathi Balaji Temple.pic.twitter.com/2HRFACIzdJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
Rohit Sharma & his family at Tirupathi Balaji Temple ahead of Asia Cup.
– Beautiful pictures. pic.twitter.com/5NcZuN8xhh
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
फैंस ने की विराट कोहली से तुलना
वहीं कुछ फैंस रोहित के तिरुपति बालाजी में दर्शन करने पर उनकी तुलना विराट कोहली से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए फैंस ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली की नकल कर रहे हैं. दरअसल, पिछले दिनों विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा संग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे थे. कोहली ने अपनी खराब फार्म के दिनों में कई मंदिरों के दर्शन किए थे. इस बीच कोहली नीम करोली बाबा, वृंदावन बांके बिहारी और उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए थे. इसके बाद उन्होंने वापिस फार्म में लौटकर एक के बाद एक क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक जमाए. अब रोहित शर्मा तिरूपती बालाजी मंदिर पहुंचकर आर्शीवाद लिया. वहीं, सभी को यह उम्मीद भी है कि एशिया कप में उनके बल्लों से रन निकलेंगे.
Virat ko copy karta hai 🤣🤣
— Smit's Cricket (@SmitDamor3) August 13, 2023
Following kohli's path
— Nihar_04 (@NiharRa30315128) August 13, 2023
He thinks he's kohli 😭😭
— supremo (@hyperkohli) August 13, 2023
Taking the Blessings of Lord venkateshwara swamy and Begging him for World Cup 2023 victory. 🥥
— A.Ashwal (@Ashwal7A) August 13, 2023
रोहित शर्मा की कप्तानी की होगी परीक्षा
भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में आयोजन होना है. घरेलू मैदान पर क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, जिसे लेकर उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनकी कड़ी परीक्षा होनी है.
Also Read: Asia Cup History: जिद और गुस्सा… ऐसे हुई थी एशिया कप की शुरुआत, भारत को मिला था पाकिस्तान का साथ