10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सुपौल और बगहा में भीषण सड़क हादसे, एक यात्री की मौत, दर्जन से अधिक यात्री घायल

सुपौल में यहां यात्रियों को लेकर पटना से पूर्णिया जा रही तेज रफ्तार बस हादसे की शिकार हो गई है, वहीं पटना से बगहा जा रही बस हादसे की शिकार हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

पटना. बिहार के सुपौल और बगहा में हुए दो अलग अलग सड़क हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं. सुपौल में यहां यात्रियों को लेकर पटना से पूर्णिया जा रही तेज रफ्तार बस हादसे की शिकार हो गई है, वहीं पटना से बगहा जा रही बस हादसे की शिकार हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक शख्स की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है.

हाईवे पर खराब पड़े ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी

सुपौल से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद बस सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. बस सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 की है. बताया जा रहा है कि रविवार को कामाख्या ड्रीम लाइनर बस सर्विस की बस करीब 30 यात्रियों को लेकर पटना से पूर्णिया जा रही थी. एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के पास पहुंची, वहां हाईवे पर खराब पड़े ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बस सवार सभी घायल लोगों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

हादसे की शिकार हुई पटना से बगहा जा रही बस

पश्चिम चंपारण के बगहा में पटना से बगहा जा रही बस हादसे की शिकार हो गई है. तेज रफ्तार बस सड़क किनारे जा पलटी, जिसके बाद बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बगहा के डुमरिया के पास की है. घटना रविवार सुबह करीब 4:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि बस में दो दर्जन लोग सवार थे. बस पटना से शनिवार शाम 8:00 बजे के करीब खुली थी, जो बगहा में सुबह 5:00 बजे पहुंचती. लेकिन, बगहा पहुंचने से पहले ही एनएच-727 के टेंगराहा पुल के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर-खलासी तलाश कर रही है.

चालक मौके से फरार हो गया

घटना में 12 यात्रियों को चोटें लगी है. बस में करीब 20 यात्री सवार थे. इस हादसे में लोगों को चोटें आई है. संयोग अच्छा था कि किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि, एक महिला ज्यादा गंभीर थी. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में इलाज करा कर छोड़ दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि संयोगवश ही इस हादसे में यात्रियों की जान बच पाई है. बस पलटने के बाद यात्रियों को चोटे आई और अफरा- तफरी का माहौल हो गया. लोगों की चीख- पुकार मच गई. साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. जबकि, चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस यात्रियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया

बगहा में स्थित एनएट 727 पर टेंगराहा पूल के पास सुबह बस पलट गई. बताया जाता है कि बारिश के कारण फिसलन बनी हुई है. ऐसे में चालक ने साइड लेने की कोशिश की, इसी दौरान बस पलट गई. एक महिला को इस हादसे में गंभीर रुप से चोट आई है. जबकि, अन्य यात्रियो को मामूली रुप से चोटें आई है. घटना के बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने बस सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें