21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें

पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रविवार को अंतिम रिहर्सल हुआ. पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने परेड की सलामी ली. समारोह में इस बार 16 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. परेड का नेतृत्व एएसपी दीक्षा ने किया, जबकि सेकेंड इन कमांड सूबेदार मेजर मसयूर रहमान खां हैं.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 9

दर्शकों के लिए इस बार विशेष रूप से व्यवस्था की गयी है. वाटरप्रूफ शेड का निर्माण किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 10

परेड के अंतिम रिहर्सल में जवानों में जोश व जुनून दिखा. रिहर्सल में सभी 16 टुकड़ियां शामिल हुईं. अश्वारोही दस्ता ने आयुक्त की अगुवानी की. परेड में जवानों के साथ एक साथ उठने वाले कदम व हाथ अद्भुत दिखा. परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बी सैप (पुरुष),बी सैप (महिला), जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), होमगार्ड शहरी, होमगार्ड ग्रामीण, एनसीसी (आर्मी) ब्यॉज, एनसीसी (आर्मी) गर्ल्स, एनसीसी(नेवी), स्काउटस एण्ड गाईड (ब्यॉज), स्काउटस एण्ड गाइड (गर्ल्स), श्वान दस्ता व फायर ब्रिगेड शामिल रहा.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 11

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन आम लोगों का गेट संख्या चार, छह व सात से होगा. गेट संख्या एक से मुख्य अतिथियों का आगमन होगा. ब्रजकिशोर पथ (एक्जीविशन रोड) के सामने रामगुलाम चौक के पास स्थित गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों व अतिथियों का प्रवेश होगा. मीडिया के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गेट संख्या नौ से होगा.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 12

आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकाॅल पर ध्यान रखना है. भीड़ पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. ब्रीफिंग से पहले आयुक्त ने शहीद-ए-कारगिल स्मृति स्थल पर शहीद जवानों को माल्यार्पण किया.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 13

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने आयुक्त को बताया कि चार जोन में बांट निर्धारित मानकों के अनुसार संपूर्ण तैयारी की जा रही है. चारों जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी विधि-व्यवस्था व सुरक्षा पर नजर रखेंगे. गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था के लिए 51 अलग-अलग जगहों पर 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 14

चार सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को 15 अगस्त को सुबह छह बजे अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना है. वे प्रतिनियुक्ति स्थल पर तब तक मुस्तैद रहेंगे, जब तक गांधी मैदान खाली नहीं हो जाये. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 15

आयुक्त ने परेड की सलामी लेने के बाद तैयारियों का निरीक्षण किया. इसके बाद समारोह को लेकर प्रतिनियुक्ति पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Undefined
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में परेड का हुआ फाइनल रिहर्सल, आयुक्त ने ली सलामी, देखें तस्वीरें 16

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र राकेश राठी, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य/पश्चिमी, पुलिस अधीक्षक, यातायात, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें