Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के हथमारा पोचरा स्थित गजराज वाहन (सतीबेड़ा) के समीप रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट होने के साथ गोलीबारी की घटना घटी. इस गोलीबारी से पोचरा निवासी जानकी यादव (30 वर्ष) पिता दिवंगत कैला यादव की मौत हो गयी. वहीं, गोली लगने से पवन यादव (32 वर्ष) पिता अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मारपीट में पोचरा निवासी संतोष यादव पिता मालदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष के झंडा चौक दिगवार निवासी मनोरंजन गिरि लाठी-डंडे के मार से घायल हो गया. जो सदर अस्पताल में भर्ती है.
पिस्टल समेत कई सामान बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, प्रभारी अवधेश कुमार, कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी बलवंत दूबे, सअनि कुमुद बागे, सुमित पांडेय, सुजीत सिंह, एस हुसैन, सुधीर ठाकुर समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेते हुए घटनास्थल से एक पिस्टल, दो खोखा, एक हेलमेट, एक पर्स, चाकू, लैपटॉप समेत क्षतिग्रस्त कार और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है. साथ ही घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस मामले में संलिप्त लोगों की धर-पकड़ के लिए जुट गयी है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि घटना जहां घटी है वहां पर जमीन कारोबारी जमीन के खरीद-बिक्री को लेकर प्लॉट पर अलग-अलग काम कर रहे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर हाल के दिनों में विवाद हो गया. जिसको लेकर एक पक्ष के दिगवार निवासी विनोद कुमार कुशवाहा व अन्य तथा दूसरे पक्ष के रामगढ़ निवासी रामगढ़ गुरूद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू सरदार, प्रमोद जायसवाल व अन्य कुजू ओपी में आवेदन दिये थे. इसके बावजूद रविवार की सुबह जानू सरदार पक्ष के लोग करीब दर्जन भर की संख्या में लोगों के साथ पहुंचकर रास्ते पर जेसीबी लेकर काम करने लगे. जिसकी सूचना पाकर विनोद कुमार कुशवाहा पक्ष के लोग उनके साथ पहुंचकर विरोध जताया. इसके बाद स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. जमकर मारपीट हुई. वहीं, वाहनों के शीशे टूटे. इसी बीच चार से पांच राउंड गोली भी चली. इस गोलीबारी में विनोद कुशवाहा पक्ष के जानकी यादव व पवन यादव को गोली लग गयी. जिससे जानकी यादव की मौत हो गयी. वहीं, पवन घायल हो गया. जबकि मारपीट में कुशवाहा पक्ष के संतोष यादव व कालरा पक्ष मनोरंजन गिरि गंभीर रूप से घायल हो गये.
तीन आरोपी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर चली गोली में जानकी यादव की मौत हो गयी है जबकि पवन यादव घायल हो गये. मामले में संलिप्त फिलहाल तीन लोग परमदीप सिंह कालरा, कृति गौरव व हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक पिस्टल व दो खोखा बरामद किया गया है. साथ ही मौके से दो कार, एक जेसीबी आदि को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में संलिप्त फिलहाल तीनों लोगों को रामगढ़ गुरूद्वारा प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू सरदार, छावनी परिषद की नामित सदस्य व अन्य भाजपा नेत्री कृति गौरव व गुरूद्वारा प्रधान के भाई हरमीत सिंह कालरा उर्फ अंकित को गिरफ्तार किया है.
Also Read: भोजन की तलाश में हर साल बंगाल से झारखंड आते 125 हाथी, इसके उत्पात से परेशान हैं लोग
पुलिस की लापरवाही से घटी घटना
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन के रास्ते को लेकर उभरे विवाद के बाद कुजू ओपी में आवेदन एक-दूसरे के विरूद्ध दिया था. एक पक्ष विनोद कुशवाहा द्वारा नौ अगस्त को ही आवेदन दिया गया था. इसके बावजूद जमीन पर जेसीबी लगाकर दूसरे पक्ष द्वारा काम किया जाने लगा. जिसका एक पक्ष विरोध द्वारा भी किया गया, लेकिन उस समय तक पुलिस नहीं पहुंची. घटना के बाद पुलिस पहुंची. जो कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाती है. अगर मामले में पुलिस गंभीरता दिखाती तो शायद घटना नहीं घटती.
खौफ में हैं ग्रामीण
रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत रसदा निवासी रोशन साहू की जमीनी विवाद में की गयी हत्या के बाद यह दूसरी घटना है जहां पर जानकी यादव की मौत हुई है. दिन के उजाले में अपराधियों द्वारा ताबड़-तोड़ गोलियां चलाकर घटना को अंजाम दिये जाने से आस-पास के लोग खौफ में है.
Also Read: सिमडेगा : रेखा कुमारी हत्याकांड का खुलासा, मामा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
पुलिस और आजसू नेता में हुई नोक-झोंक
सूचना पाकर जब आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है और अपराधी सिर्फ आजसू के ही लोगों को टारगेट कर रहे हैं, तो इस पुलिस अधिकारी उग्र हो गये. कुछ देर तक दोनों के बीच बहस भी हुई. बाद में मांडू थाना प्रभारी अवधेश कुमार के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
घायलों से मिलने पहुंचे सांसद व विधायक
घटना के बाद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, आजसू नेता तिवारी महतो, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, कांग्रेस बलजीत सिंह बेदी, तापेश्वर महतो समेत कई अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. जहां सांसद, विधायक समेत अन्य नेतागण घायलों से मुलाकात किया. साथ ही मृतक के परिजनों से घटना की जानकरी ली. मौके पर सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि झारखंड वह राज्य है, जो खनिज संपदा व विकास के नाम पर किसी समय नंबर वन आता था. आज यह राज्य अपराध में नंबर वन आ गया है. पूरे राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. खासकर रामगढ़ का कहना ही क्या है, यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. रामगढ़ जिले में पुलिस पदाधिकारियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं. ऐसे में आम जनता खुद को कितना सुरक्षित समझेगी. जिले की जनता भगवान भरोसे और अपराधियों के रहमो-करम पर है कब तक जिंदा है. कहा नहीं जा सकता. उन्होंने प्रशासन से ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने अन्यथा जिले की जनता के साथ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी.