22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के चार आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री एक्सीलेंस मेडल, लिस्ट में ये नाम शामिल

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बिहार के चार पुलिस अधिकारियों के नाम की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री एक्सीलेंस मेडल के लिए की है. इसके साथ ही देश भर के 140 अधिकारियों को यह मेडल देने की घोषणा की गई है.

बिहार के चार आइपीएस अफसरों को 2023 का केंद्रीय गृह मंत्री अनुसंधान में उत्कृष्टता का अवार्ड मिलेगा. इन पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान बेहतरीन काम और इंवेस्टिगेशन के लिए दिया जाएगा. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इन पुलिस अधिकारियों के नामों की घोषणा की थी. जारी नामों से सबसे पहले चंपारण रेंज के डीआइजी जयंत कांत का है. इसके साथ ही इस सूची में एसपी रैंक के कार्तिकेय शर्मा, जो वर्तमान में शेखपुरा के एसपी हैं और संतोष कुमार जो की एसटीएफ के एसपी हैं. इसके अलावा डीएसपी राकेश कुमार का नाम भी शामिल है, जो मुंगेर के खड़गपुर के एसडीपीओ हैं. मंत्रालय ने देश भर के 140 अधिकारियों को यह मेडल देने की घोषणा की है. साथ ही राज्य सरकारों के डीजीपी से 19 अगस्त तक पुरस्कृत होने वाले अफसरों के नाम व पदनाम भेजने की अपील की है ताकि इसका गजट नोटिफिकेशन किया जा सके.

इसलिए मिले पदक

  • वर्ष 2022 में मुजफ्फरपुर में सिम स्वैपिंग के माध्यम से पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) की साइंस कालेज शाखा के ग्राहकों से पांच करोड़ से अधिक की साइबर ठगी का मामला सामने आया था. इसके लिए अपराधी फर्जी सिम का इस्तेमाल किया करते थे. इसी केस के खुलासे से राज्य के 5 जिलों में कई मामलों का उद्भेदन हुआ था. तब आईपीएस जयंत कांत मुजफ्फरपुर के एसपी थे. इसी को लेकर उन्हें पदक के लिए चुना गया है.

  • शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्ष 2020 में एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को 19 महीने के अंदर सजा दिला दी गई थी. उस वक्त जिले के तत्कालीन एसपी संतोष कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार थे. इस के लिए दोनों का चयन पदक के लिए हुआ है.

  • शेखपुरा के बरबीघा में डकैती के दौरान 17 वर्षीय हर्ष कुमार की हथौड़ी से बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 15 दिनों के अंदर 6 अपराधियों को पकड़ा गया था. उस वक्त जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा थे. इसी के लिए आईपीएस कार्तिकेय शर्मा को पुरस्कार दिया जा रहा है.

एसपी कार्तिकेय शर्मा को पदक मिलने पर जिले में खुशी

  • एसपी कार्तिकेय शर्मा को आपराधिक मामलों में उत्कृष्ट अनुसंधान को लेकर गृह मंत्री मेडल प्राप्त हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए अनुमोदन के बाद इस संबंध में उनके चयन की जानकारी बिहार के पुलिस महानिदेशक को दी गयी है. उन्हें यह पुरस्कार 2023 के लिए प्रदान किया गया है. एसपी को केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट अनुसंधान को लेकर सम्मानित किए जाने की खबर यहां पहुंचते ही आम से खास लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. बड़ी संख्या में लोग एसपी कार्तिकेय शर्मा को बधाई दे रहे हैं.

  • एसपी बधाई देने वाले लोगों की शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए उन्हें नम्रता के साथ धन्यवाद दिया है. एसपी ने इस मेडल को प्राप्त करने में आम लोगों की सहभागिता से सम्भव हुआ बताया. लोगों ने इस संबंध में बताया कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के यहां योगदान देने के बाद से ही अपराधियों के मन में भय पैदा हो गया था. उनके प्रयासों से जिले में शराबबंदी, अवैध खनन, साइबर ठगी के साथ-साथ जघन्य अपराध के मामलों का उद्भेदन ससमय करते हुए अपराधियों को न्यायालय द्वारा सजा दिलवाने में भी तेजी आई है. आपराधिक कार्यों के अनुसंधान और निष्पादन के अलावा विधि व्यवस्था के संधारण में भी उनके क्रियाकलापों की यहां लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा करते नहीं थकते.

खड़गपुर के एसडीपीओ केंद्रीय गृह मंत्री पदक से होंगे सम्मानित

मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार का नाम भी अनुसंधान अन्वेषण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में शामिल है. जानकारी के अनुसार यह पदक प्रत्येक वर्ष देश के सभी राज्यों और अलग-अलग पुलिस इकाइयों में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रदान किया जाता है. राकेश कुमार हवेली खड़गपुर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी हैं.

Also Read: बिग बॉस फिनाले से पहले एल्विश यादव को मिल रहा खूब प्यार, तेज प्रताप यादव और बीजेपी नेता ने भी मांगे वोट

सीबीआइ पटना से जुड़े दो अफसरों को एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का सराहनीय सेवा पुलिस पदक

सीबीआइ पटना से जुड़े दो अफसरों को एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का सराहनीय सेवा पुलिस पदक मिला है. शनिवार को नयी दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय में सीबीआइ पटना में तैनात एएसपी देवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व में पटना में तैनात रहे डीएसपी नितेश कुमार सहित 60 सीबीआइ अधिकारियों को यह पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें