22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल किले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे बिहार के मछली पालक दंपति, प्लेन में यात्रा करने को लेकर खुश

खगड़िया का एक मछली पालक दंपति आज कल बहुत खुश है. कारण है लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आमंत्रण मिलना. इसके लिए इन्हें प्लेन का टिकट भी मिला है. जिसे लेकर दंपति काफी खुश है. इस खबर के मिलने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किला पर 15 अगस्त को झंडा फहराया जाएगा. लाल किले पर आयोजित इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में खगड़िया का रहने वाला एक मत्स्य पालक दंपती भी शामिल होगा. स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए दंपती को आमंत्रित किया गया है.

सभी क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया गया है दिल्ली

सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप, भारत भर से सभी क्षेत्रों के लोग लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनेंगे. प्रधान मंत्री द्वारा फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को देखने व सुनने के लिए इन सभी को दिल्ली आमंत्रित किया गया है.

मत्स्य पालकों को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार राज्य से चार मत्स्य पालकों का चयन किया है जो 15 अगस्त 2023 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उन्हें अपने परिवार सहित प्रतिष्ठित स्मारक से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बिहार से चार मत्स्य पालक शामिल होने स्वतंत्रता दिवस समारोह में

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने के लिए देश भर से आमंत्रित 50 में से चार मत्स्य पालक बिहार से हैं. विशेष आमंत्रित सूची में खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के अम्बा इचरुआ पंचायत के वार्ड नंबर 18 कामाथान के दंपती अर्जुन मुखिया व जीरा देवी शामिल हैं. जो प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के लाभार्थी हैं.

खगड़िया के मछली पालक दंपति को ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने का मिला आमंत्रण

खगड़िया जिले के कामाथान गांव के रहने वाले मत्स्य पालक अर्जुन मुखिया व जीरा देवी ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए मिले आमंत्रण से काफी खुश है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले ध्वजारोहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री ने हमें आमंत्रित किया है. उन्होंने इस बात के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उनके अनुसार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से उनको अत्यधिक लाभ हुआ है.

परिवार में खुशी का माहौल

जीरा देवी ने कहा कि 8 अगस्त को मुझे सूचना मिली कि दिल्ली हवाई जहाज से जाना है. कभी भी हवाई जहाज पर नहीं चढ़ी हूं. वह भी सपना पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि हवाई जहाज पर सफर करेंगे, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से यह भी सपना साकार हो जाएगा. वहीं, इस खबर के मिलने के बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

मछली पालन से कर रहे जीविकोपार्जन

मत्स्यपालक दंपति ने कहा कि हम काफी गरीब लोग हैं. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हम हवाई जहाज से सफर करेंगे. ऐसे में अब प्लेन में सवार होकर दिल्ली जाना और लाल किले पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनना एक सपना साकार होने जैसा है. अर्जुन मुखिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से मिली राशि की मदद से व मछली पालते हैं और उसी से वह अपना और परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं.

बायोफ्लॉक तकनीकी के तहत होता मछली पालन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दंपती जीरा देवी व अर्जुन मुखिया ने बायोफ्लॉक तकनीकी के तहत 7 टैंक में पंगास मछली पालन कर अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहे हैं. इस योजना के तहत महिला मछली पालक को 60 प्रतिशत की सब्सिडी और पुरुष मछली पालकों को 40 फीसदी तक आर्थिक अनुदान दिया जाता है.

Also Read: जंग-ए-आजादी में बिहार की वीरांगनाओं ने भी लिया था बढ़ चढ़ कर हिस्सा, जानें इन 5 स्वतंत्रता सेनानियों को

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की वजह से जीवन स्तर में हुआ सुधार

मत्स्य पालक कहते हैं कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करना है.

4 वर्षों से कर रहे मछली पालन

दरअसल सरकार इस स्कीम के अंतर्गत जलीय कृषि को बढ़ावा दे रही है. जिससे जलीय क्षेत्रों में व्यवसाय को एक बड़े पैमानें तक बढ़ाया जा सके. अर्जुन मुखिया ने कहा कि सारे 7.5 लाख की योजना में 4.5 लाख का अनुदान में मुझे प्राप्त हुआ. कुछ राशि अपने घर से लगाकर विगत 4 वर्षों से मछली पालन का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं. बताते चलें कि दोनों दंपति पटना से हवाई जहाज के माध्यम से 14 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे तथा 15 अगस्त को कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें