Kaun Banega Crorepati 15: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 15वां सीजन के साथ वापस आ गए हैं. शो को लेकर दर्शक काफी उत्साहित रहते है और हर सीजन का इतंजार काफी ब्रेसबी से करते है. बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना हर किसी का होता है. शो में अलग-अलग राज्य से लोग आते है और अपना ड्रीम पूरा करते है. 15वां सीज़न आज से शुरू हो जाएगा. आप कौन बनेगा करोड़पति 15 कब, कहां और कैसे देख सकते हैं, इसकी जानकारी आपको हम देते है.
जानें कब-कहां देख सकते है कौन बनेगा करोड़पति 15
केबीसी के फैंस के लिए खुशखबरी है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा शो 14 अगस्त, 2023 को रात 9 बजे पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है. अपने भव्य प्रीमियर के बाद, यह शो हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार के बीच रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. हालांकि सोनी लिव दर्शकों को अमिताभ बच्चन का शो ऑनलाइन देखने की अनुमति देता है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में शुरू हुआ था.
जानें क्या होगा कौन बनेगा करोड़पति 15 में नया बदलाव
कौन बनेगा करोड़पति की टीम ने इस सीजन में ‘बदलाव’ के बारे में एक बयान जारी किया. बता दें कि केबीसी 15 में एक नया जुड़ाव ‘सुपर संदूक’ है, जो प्रतियोगी को खोई हुई चीज को पुनर्जीवित करने की अनुमति देता है. कुछ समय पहले केबीसी 15 का प्रोमो सामने आया था. प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते दिखे थे कि, भारत ने परिवर्तन को पूरी तरह से अपनाया है. एक ऐसा बदलाव जो विकास को बढ़ावा देता है, एक बदलाव जिसने हमारी मानसिकता को फिर से बदल दिया है और एक बदलाव जो नई आकांक्षाओं को प्रेरित करता है.
कब शुरू हुआ था क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति?
अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 में टेलीकास्ट हुआ था और ये काफी सुपरहिट रहा था. हालांकि सिर्फ एक सीजन शाहरुख खान ने केबीसी के सीजन 7 को होस्ट किया था और बाकी सारे सीजन बिग बी ने होस्ट किया. शो में बिग बी अब तक कई बड़े खुलासे कर चुके है. वो अक्सर अपनी जिंदगी के किस्से और कहानी कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते रहते है. बता दें कि अमेरिकी क्विज शो हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर, कौन बनेगा करोड़पति का भारतीय रूपांतरण है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला.
अभिषेक बच्चन ने बिग बी को लेकर किया ये खुलासा
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म घूमर के प्रमोशन को लेकर बिजी है. हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि, कैसे अमिताभ बच्चन इस बात की चिंता किए बिना कि वह कितने घंटे शूटिंग करते हैं, अपने काम के प्रति समर्पित हैं. अभिषेक ने खुलासा किया, “मेरे पिता इस समय केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं. यह तथ्य कि वह 81 साल की उम्र में सप्ताह में छह दिन काम कर रहा है, मेरे लिए चौंकाने वाला है.” उन्होंने आगे बताया कि कैसे बिग बी रात 11 बजे या 11:30 बजे तक घर पहुंच जाते हैं और आराम करने के बजाय अपना ब्लॉग लिखने और ट्विटर पर संदेशों का जवाब देने में व्यस्त रहते हैं.