स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित होगा. यहां डीसी, एसएसपी समेत जिला के आलाअधिकारी मौजूद होंगे. वहीं स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या से ही जिला के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है. जिला से सटे बॉर्डर एरिया में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग, होटलों और प्रमुख चौक चौराहों पर भी पुलिस का अभियान चल रहा है और वाहनों की जांच की जा रही है. नक्सल प्रभावित राजगंज, तोपचांची, टुंडी, पूर्व टुंडी क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इन इलाकों में स्थित थाना में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है और गश्त बढ़ा दी गयी है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ व जांच की जा रही है.
रणधीर वर्मा स्टेडियम की ओर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होग. यहां उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला के आला अधिकारी सुबह से ही मौजूद रहेंगे. इसे लेकर रणधीर वर्मा स्टेडियम की तरफ आम लोगों को वाहन से आने जाने पर दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने मुख्य अतिथि डीसी व एसएसपी का वाहन ही रणधीर वर्मा स्टेडियम के मुख्य द्वार तक जायेगा. अन्य अधिकारियों की गाड़ियां सड़क की दूसरी ओर लगेगी.
कौन, कब कहां करेंगे झंडोत्तोलन
समय स्थान कौन करेंगे
-
8.30 बजे रेल मंडल कार्यालय परिसर डीआरएम
-
8.40 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर कुलपति
-
09.00 बजे आइआइटी आइएसएम कार्यकारी निदेशक
-
9.05 बजे गोल्फ ग्राउंड उपायुक्त
-
10.00 बजे समाहरणालय उपायुक्त
-
10.5 बजे भेलाटांड़ कुलपति
-
10.10 बजे एसएसपी कार्यालय एसएसपी
-
10.20 बजे अनुमंडल कार्यालय एसडीएम
-
10.30 बजे मिश्रित भवन डीडीसी
-
10.45 बजे गांधी सेवा सदन उपायुक्त
-
11.00 बजे रेड क्रास सोसाइटी उपायुक्त
-
11.10 बजे पुलिस लाइन वरीय पुलिस अधीक्षक