राजद प्रमुख लालू यादव ने राबड़ी आवास परिसर में तिरंगा फहराया .उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तिरंगे को सलामी दी.
लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी देवी व राजद के कई अन्य नेता व सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे. पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया.
मुख्यमंत्री आवास पर भी तिरंगा फहराया गया. झंडोत्तोलन के बाद सीएम ने जलेबी खाकर मुंह मीठा किया. अन्य लोगों ने भी मुंह मीठा करके आजादी का जश्न मनाया.
सीएम आवास पर झंडोत्तोलन के दौरान सीएम ने सलामी ली. वहीं पुलिस पदाधिकारी व आइएएस अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास और गांधी मैदान में झंडा फहराया. आज सीएम महादलित टोले में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद महादलित टोला जाएंगे. जहां टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडा फहराएंगे.
पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. डीजीपी आरएस भट्टी उनके साथ रहे और परेड का निरीक्षण करवाया.