11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘यदि मणिपुर में शांति लौट आई है तो पीएम मोदी वहां जाएं’, कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला

राजधानी इंफाल में खड़े होकर भाषण दें. पीएम मोदी वहां जाएंगे तब तो समझ में आएगा कि देश के प्रधानमंत्री आए हैं तो शांति स्थापित हुई है. मणिपुर मामले पर कांग्रेस हुई हमलावर...जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में पिछले कुछ से जारी हिंसा का जिक्र लाल किले से किया. उन्होंने कहा कि वहां मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है. उन्होंने मणिपुर के लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है और शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा. पीएम मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है.

पीएम मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में मणिपुर में शांति की अपील पर मणिपुर के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि यदि मणिपुर में शांति लौट आई है तो प्रधानमंत्री को लाल किले से संबोधित करने के बजाय मणिपुर जाना चाहिए और वहां से बोलना चाहिए. राहुल गांधी ने संसद में कहा कि ये काम दो दिन में हो सकता है. लेकिन मणिपुर में हिंसा को करीब साढ़े तीन महीने हो गये हैं. पीएम मोदी चाहते तो वहां शांति सात दिन में आ सकती थी. घटना को बढ़‍ने क्यों दिया गया ?

क्यों देश को गुमराह कर रहे हैं पीएम मोदी

आगे कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आज भी मणिपुर में शांति नहीं लौटी है. यदि पीएम मोदी कह रहे हैं कि वहां शांति लौट गयी है तो वह वहां जाएं. प्रधानमंत्री को लाल किले से संबोधित करने के बजाय मणिपुर जाना चाहिए. वह राजधानी इंफाल में खड़े होकर भाषण दें. वह वहां जाएंगे तब तो समझ में आएगा कि देश के प्रधानमंत्री आए हैं तो शांति स्थापित हुई है. किस तरह की बातें कर रहे हैं. क्यों देश को गुमराह कर रहे हैं.

क्या कहा पीएम मोदी ने

लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में और हिंदुस्तान के भी कुछ अन्य भागों में… लेकिन विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला… कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वहां से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं.

Also Read: ‘मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन मणिपुर में अब शांति’, PM MODI के संबोधन की बड़ी बातें पढ़ें

आगे पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ है. मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को बनाएं रखें. प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा. राज्य व केंद्र की सरकारें मिलकर वहां समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें