22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में भैंस चोरों ने थानेदार को चेहरे पर मारी गोली, लूटपाट समेत बिहार में क्राइम की 7 बड़ी खबरें पढ़िए

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. समस्तीपुर में भैंस चोरों ने थानेदार को गोली मार दी. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं लूटपाट करने वाले गिरोहों ने भी आतंक मचा रखा है. जानिए बिहार में क्राइम की 7 बड़ी खबरें..

Listicle Story: बिहार के समस्तीपुर में छापेमारी करने गए एक थानेदार को बदमाशों ने गोली मार दी. मोहनपुर ओपी थाना अध्यक्ष नंदकिशोर यादव मवेशी चोरों को दबोचने गए थे. इस दौरान उनपर हमला किया गया. थानेदार को चेहरे पर गोली लगी है. वहीं कई जगहों पर लूट की भी घटना को अंजाम दिया गया. पढ़िए अपराध की 7 बड़ी खबरें..

समस्तीपुर में भैंस चोरों ने थानेदार को मारी गोली

समस्तीपुर में बदमाशों ने थानेदार को गोली मार दी. मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव मवेशी चोरों को पकड़ने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें गोली मार दी गयी. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि कुछ दिनों से भैंस चोरी की घटना मोहनपुर ओपी क्षेत्र में बढ़ी है. मोहनपुर ओपी प्रभारी ने नालंदा के एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था और उसकी निशानदेही पर छापेमारी करने गए थे. भैंस चोरी करते हुए कुछ चोर सामने दिखे. जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसमें एक चोर ने गोली चला दी जो मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव के आंख के ऊपर लग गयी. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पटना में बकाया पैसे मांगने पर धारदार हथियार से किया वार, चार लोग गंभीर

मनेर थाना क्षेत्र के गोरैया स्थान गांव में सोमवार को 15 सौ बकाया रुपये मांगने के विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं तीन की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि गोरैया स्थान निवासी आनंद राय के पुत्र राकेश कुमार का दारोगा राय के पुत्र पुलिस कुमार के यहां 15 सौ रुपया बकाया था. इसको लेकर सोमवार को राकेश राय रुपये मांगने पुलिस कुमार के घर गये थे. इस क्रम दोनों पक्ष के बीच कहासुनी के साथ ही मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें विकास राय, सिपाही राय, राकेश राय व दारोगा राय गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई के लिए जुटी हुई है.

बाढ़ में गोलीबारी

बाढ़ थाना के शहरी गांव के पासवान टोला इलाके में सोमवार शाम दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई. जिसमें सौरव कुमार नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पंकज कुमार और सौरव कुमार को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट की घटना के दौरान करीब 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की गयी है हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जानकारों की मानें तो डकवाहचक गांव के कुछ लोगों से शहरी गांव के लोगों की पूर्व में झगड़ा हुआ था जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

Also Read: PHOTOS: पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार तो राबड़ी आवास में लालू यादव ने फहराया तिरंगा, देखिए तस्वीरें..
सीवान में ज्वेलर्स दुकान में लूट

सीवान जिले के एमएच नगर थाने के उसरी बुजुर्ग बाजार स्थित सिमी ज्वेलर्स दुकान से सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 70 लाख के आभूषण लूट लिये. तीन बाइकों से पहुंचे सात अपराधियों महज पांच मिनट में इस घटना को अंजाम दिया और उसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गये. पीड़ित व्यवसायी युगल कुमार सोनी ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे वह अपने छोटे बेटे आर्यन कुमार के साथ दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान अपराधी दुकान पर पहुंच गये. कुछ अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहल रखा था, तो कुछ मास्क लगाये हुए थे. उन्हें देख कर स्वर्ण व्यवसायी जब बाहर निकलने लगे, तो दो अपराधियों ने हथियार के बल पर धक्का देकर उन्हें दुकान के अंदर कर दिया और लूटपाट करने लगे. अपराधियों ने नौ सौ ग्राम सोने के जेवर, 45 किलो चांदी और 63 हजार नकद लूट लिये. इसके बाद अपराधी अपने साथ लाये प्लास्टिक के झोले में सभी सामान रख कर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की.

पूर्वी चंपारण में सीएसपी से हथियार के बल पर लूटे चार लाख रुपये

पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को सेंभुआपुर चौक स्थित एक सीएसपी को अपना निशाना बनाया. हथियार के बल पर सीएसपी काउंटर से चार लाख 25 सौ रुपये लूट लिये. सीएसपी में रुपये जमा करने आये एक ग्राहक से दो हजार रुपये भी लूट लिये. भागते वक्त अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए सीएसपी के बाहर एक हवाई फायरिंग भी की. कैमरे को नोच लिया. सीएसपी संचालक अनिल कुमार यादव सेंभुआपुर का रहने वाला है.

जहानाबाद में हथियार के बल पर गैंस एजेंसी से 80 हजार रुपये की लूट

जहानाबाद के घोसी में उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य मार्ग पर घोसी गांव के पूरब कमला भारत गैस एजेंसी के संचालक से हथियार के बल पर अपराधी दिनदहाड़े 80 हजार रुपये नकद समेत दो मोबाइल सेट व गोदाम की चाबी लूट कर भाग गये. कमला भारत गैस एजेंसी के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर गैस एजेंसी बंद कर 80 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल सेट एवं गैस एजेंसी की चाबी झोले में लेकर बैंक में आरटीजीएस करने के लिए निकले थे. घोसी थानाध्यक्ष एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

कटिहार में पेट्रोल पंप पर लूट

कटिहार के सहायक थाना से महज चंद दूरी पर कटिहार-मनिहारी रोड में बरमसिया स्थित शोभा फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर सोमवार की अहले सुबह करीब 2.30 बजे के चार से पांच अपराधियोंं ने स्कॉर्पियों में तेल भराने के बहाने पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभा फ्यूल सेंटर पर नोजल स्टॉफ पोरस दास पिता स्व. अभिमन्यु दास हृदयगंज थाना सहायक बीती रात ड्यूटी पर थे. अहले सुबह तकरीबन 2:30 बजे मनिहारी की ओर से एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो पेट्रोल पंप पर लगी. गाड़ी लगाते ही उसमें सवार युवक ने टंकी फुल करने को कहा. इसके बाद नोजल स्टाफ ने 35 सौ रुपया का डीजल देकर उसे रुपया मांगा. रुपया मांगते हीं स्कॉर्पियो में सवार दो युवक हाथ में पिस्टल लेकर उतरा तथा स्टॉफ के पास पूरी रात डीजल, पेट्रोल की बिक्री का रखा 42 हजार रुपया लूट कर मनिहारी की ओर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटना के निर्देश पर लूट कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस ने एक टीम गठित की है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने शोभा पेट्रोल पंप पर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें