बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 को लेकर चर्चा में है. इस बीच एक्टर ने एक गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की है. अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक हैं.उन्होंनेअपने आधिकारिक सरकारी दस्तावेजों की तस्वीर शेयर की है.
अक्षय कुमार ने तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा, दिल और नागरिकता, दोनो हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिन्द! बता दें कि अक्षय ने पहले बताया था कि उन्होंने 2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोविड के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई. फाइनली अब वो भारतीय नागरिक बन गए है.
अक्षय कुमार पहले कनाडाई नागरिक थे, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी. आजतक को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि जब लोग उनकी कनाडाई नागरिकता के पीछे का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं तो उन्हें बुरा लगता है.
अक्षय ने कहा था, “भारत मेरे लिए सब कुछ है… मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी हासिल किया है वह यहीं से है. और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला. आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं…” 54.61 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए है और अबतक मूवी ने 54.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन मूवी ने 11.50 करोड़ रुपये की कमाई की.
11 अगस्त को ओएमजी 2 और गदर 2 रिलीज हुई थी. गदर 2 को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है. गदर 2 ने चार दिन में 173.88 करोड़ रुपए हो गए है. आने वाले दिनों में इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.