30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle Today: गूगल मना रहा आजादी का जश्न, Independence Day पर बनाया यह स्पेशल डूडल

Independence Day Google Doodle 2023 - डूडल में प्रदर्शित कपड़े का हर एक नमूना कुशल कारीगरों, कृषकों, बुनकरों, रंगरेजों और कढ़ाई करने वालों के सामूहिक शिल्प कौशल का प्रमाण है. नयी दिल्ली की प्रतिभाशाली कलाकार नम्रता कुमार का ये डूडल देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपराओं को दर्शाता है.

Google Doodle Independence Day 2023 : समस्त भारतवासी आज देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. 1947 को अंग्रेजी शासन से आजाद होने के बाद भारत में काफी विकास हुआ. भारतीय विरासत को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित किया गया. भारतीय विरासत की समृद्धता को दर्शाते हुए आज गूगल डूडल भी भारत की आजादी का जश्न मना रहा है. गूगल ने खास डूडल बनाकर देश की समृद्धि को दर्शाया है.

भारत की विविध वस्त्र श्रृंखला से प्रेरित डूडल

सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष डूडल के जरिये भारत की समृद्ध और विविध कपड़ा विरासत को याद किया. नयी दिल्ली की कलाकार नम्रता कुमार द्वारा चित्रित इस कलाकृति को भारत की विविध वस्त्र श्रृंखला से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. इस डूडल में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रसिद्ध कपड़ों के नमूनों को एक साथ बुनकर भारत की जीवंत कहानी को दर्शाया गया है.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

कढ़ाई वाले अक्षरों के साथ गूगल लिखा

गूगल डूडल पोर्टल पर एक पोस्ट में इंटरनेट दिग्गज कंपनी ने इस कलाकृति के लिए नम्रता कुमार की सोच एवं प्रेरणा साझा की है. डूडल में गुजरात की कच्छ कढ़ाई से लेकर ओडिशा की बारीक ‘इकत’ कलाकारी और जम्मू-कश्मीर की ‘पश्मीना कानी’ से लेकर केरल की ‘कसावु’ कलाकारी तक देश के विभिन्न हिस्सों की विविध बुनाइयों के ‘नमूनों’ को दर्शाया गया है. इन विभिन्न नमूनों को एक साथ पेश किया गया है और बीच में कढ़ाई वाले अक्षरों के साथ गूगल लिखा गया है.

देश के विभिन्न क्षेत्रों का संतुलित प्रतिनिधित्व

नम्रता कुमार ने गूगल के पोर्टल पर कहा कि उन्होंने भारत में मौजूद विविध वस्त्र कलाकारियों पर अनुसंधान किया और उन्हें चिह्नित किया. उन्होंने कहा, मैंने तकनीकों के एक व्यापक आयामों को शामिल करने की कोशिश की, जिसमें कढ़ाई, विभिन्न बुनाई शैलियां, मुद्रण तकनीक, रंगाई तकनीक और हाथ से पेंट किये गए वस्त्र समेत बहुत कुछ शामिल हैं. इसके अलावा मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का संतुलित तरीके से प्रतिनिधित्व कर सकूं.

Also Read: Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

1947 में आज ही के दिन हुई भारत के एक नये युग की शुरुआत

गूगल ने कहा कि डूडल आज भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वर्ष 1947 में आज ही के दिन भारत के ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होते ही एक नये युग की शुरुआत हुई थी. उसने कहा कि स्वतंत्रता के इस पहले दिन के प्रतीक के रूप में दिल्ली के लाल किले में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होते हैं. गूगल ने कहा कि इस अवसर पर नागरिक राष्ट्रगान गाते हैं और स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं को याद करते हैं.

भारत की कपड़ा परंपराओं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत

नम्रता कुमार ने कहा कि डूडल तैयार करने की पूरी रचनात्मक प्रक्रिया के दौरान उनका ‘सबसे बड़ा लक्ष्य भारत के वस्त्रों और देश की पहचान के साथ उनके गहरे संबंध को याद करना और उसे सम्मानित करना था.’ उन्होंने कहा, मेरी चाहत थी कि इस कलाकृति के जरिये मैं भारत की कपड़ा परंपराओं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक प्रतिभा को दिखा सकूं और गूगल डूडल के माध्यम से कुछ ऐसा बना सकूं जो लोगों की भावनाओं को दर्शाये.

Also Read: Indian Web Browser: Google Chrome और Apple Safari से टक्कर लेने आ रहा भारत का अपना वेब ब्राउजर

कुशल कारीगरों, कृषकों, बुनकरों, रंगरेजों और कढ़ाई करनेवालों के सामूहिक शिल्प कौशल का प्रतीक

गूगल ने कहा कि इस कलाकृति में प्रदर्शित कपड़े का हरेक नमूना ‘कुशल कारीगरों, कृषकों, बुनकरों, रंगरेजों और कढ़ाई करने वालों के सामूहिक शिल्प कौशल का प्रमाण’ है. उसने कहा कि ये सभी भारत की रचनात्मकता का सार पेश करने वाले इन असाधारण वस्त्रों का निर्माण करते हैं. नयी दिल्ली की प्रतिभाशाली कलाकार नम्रता कुमार का ये डूडल देश की समृद्ध और विविध परिधान परंपराओं को दर्शाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें