प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अगले पांच सालों में उज्ज्वल भविष्य के साथ एक ‘नये भारत’ का आश्वासन भी दिया. इस स्वतंत्रता दिवस में भी पीएम मोदी की पगड़ी और उनका परिधान सुर्खियों में रहा. पीएम हर साल नये गेटअप में तिरंगा फहराने आते हैं. जिसकी चर्चा बाद में खुब होती है. कहा जाता है प्रधानमंत्री मोदी की पगड़ी के पीछे खास संदेश भी छिपा रहता है. इस साल राजस्थान में चुनाव होना है, तो वह राजस्थानी साफे में नजर आये. इसके पीछे का संदेश है, राजस्थान की जनता से सीधा कनेक्ट होना. तो आइये हम पीएम मोदी के 10 साल में 10 लुक के बारे में जानें.
2023 में पीएम मोदी का गेटअप और उनकी पगड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थानी बांधनी प्रिंट की विविध रंगों वाली पगड़ी , पूरी बाजू का सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और ‘वी’ गले का जैकेट पहन रखा था.
2022 में पीएम मोदी की पगड़ी
पिछले साल पीएम मोदी जब लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, उस समय वह सफेद साफा में नजर आये. पगड़ी में तिरंगे का प्रिंट बना हुआ था.
2021 में पीएम मोदी की पगड़ी ने दिल जीता
2021 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी की खुब चर्चा हुई थी. कोरोनाकाल में पीएम मोदी की दाढ़ी ने खुब सुर्खियां बंटोरी थी. इसी लुक के साथ पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया था. उस समय पीएम मोदी ने केसरिया रंग का कोल्हापुरी साफा पहना था.
2020 में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था
2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. उस साल भी कोरोना के कारण लोगों की मौजूदगी काफी कम थी.
2019 में पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में आये थे नजर
2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. जब वो लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, तो उस समय पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में नजर आये थे.
2018 में पीएम मोदी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर लाल किला पहुंचे थे और देश के लोगों को संबोधित किया था.
2017 में पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किला से तिरंगा फहराया था
2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार लाल किला से तिरंगा फहराया था. उस दौरान उन्होंने पीले और कत्थई रंग की चेक वाली पगड़ी पहनी थी. जिसका चर्चा भी बाद में खुब हुई थी.
2016 में पीएम मोदी राजस्थानी साफा में आये थे नजर
2016 में पीएम मोदी राजस्थानी साफा में नजर आये थे. जो लाल, तेज गुलाबी और पीले रंग का था. सफेद कुर्ता-पायजमा में पगड़ी उनपर काफी जंच रही थी.
2015 प्रधानमंत्री मोदी ने पहनी थी चेक वाली पगड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में दूसरी बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. उस समय पीएम ने लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पगड़ी पहनी थी.
2014 में पीएम मोदी ने पहली बार लाल किला में फहराया था तिरंगा
साल 2014 में देश की राजनीति के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज कर केंद्र में बहुमत की सरकार बनायी थी. जब पीएम मोदी पहली बार लाल किला में तिरंगा फहराने आये थे, उस समय वह लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनकर आए थे.