17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर पेश हुआ ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया, अब बेहद सस्ते में ‘देखो अपना देश’

मेकमाईट्रिप द्वारा विकसित 'ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया' माइक्रोसाइट यात्रियों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार अपने देश में मौजूद बेहतरीन पर्यटन स्थलों की खोज करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है. इस माइक्रोसाइट को भारत सरकार के दूरदर्शी कार्यक्रम 'देखो अपना देश' के अनुरूप तैयार किया गया है.

Independence Day 2023 : भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप और पर्यटन मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के सबसे लोकप्रिय स्थानों के अलावा 600 से ज्यादा गंतव्यों के लिए ‘ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया’ पेश किया है.

मेकमाईट्रिप द्वारा विकसित ‘ट्रैवेलर्स मैप ऑफ इंडिया’ माइक्रोसाइट यात्रियों को उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार अपने देश में मौजूद बेहतरीन पर्यटन स्थलों की खोज करने के लिए एक मंच मुहैया कराता है. इस माइक्रोसाइट को भारत सरकार के दूरदर्शी कार्यक्रम ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप तैयार किया गया है.

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, हम भारत के विविध गंतव्यों को प्रस्तुत करने और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेकमाईट्रिप की पहल का स्वागत करते हैं. हम अपने देश को दुनिया भर में लोकप्रिय करने के अपने सामूहिक सपने को साकार करने के लिए ऐसी अन्य पहलों को भी स्वागत करते हैं.

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा, यह ‘ट्रैवलर्स मैप ऑफ इंडिया’ करीब हर भारतीय यात्री की पंसद को दर्शाता है. राजेश ने कहा, हमने हमेशा भारत के पर्यटन-स्थलों की विविधता का समर्थन किया है और हम इस खोज के दायरे को और आगे बढ़ाना चाहते हैं. प्रत्येक भारतीय को देश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और भौगोलिक वंडर्स की धरोहर का सशक्त प्रवक्ता बनने के लिए इससे बेहतर और क्या तरीका हो सकता है.

Also Read: Har Ghar Tiranga : आपके घर तिरंगा पहुंचाएगा डाक विभाग, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

उन्होंने पयर्टन मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, हम अपनी इस पहल का समर्थन करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के आभारी हैं. यह भारत को दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के मिशन में हमारे भरोसे की तसदीक करता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल आम बजट में देश के पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पेश की. इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश में कुल 50 गंतव्यों को चुनौतीपूर्ण मोड के साथ पर्यटन में संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित करने के लिए चुना जाएगा.

Also Read: Google Maps का नया अपडेट यूजर्स को देगा असली दुनिया का अनुभव, पढ़ें पूरी खबर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इस ‘देखो अपना देश’ योजना का मकसद लोगों को भारत की समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को देखने तथा अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लोगों, विशेष रूप से मध्यम वर्ग के नागरिकों को विदेश यात्रा के बजाय भारत में व्यापक रूप से यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है. इस नयी पर्यटन योजना से पर्यटन उद्योग में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और देश की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

गौरतलब है कि ‘देखो अपना देश’ योजना का मकसद भारत के घरेलू पर्यटन को बढ़ाना है. इस योजना के तहत पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देश में विभिन्न स्थलों को विकसित और बढ़ावा दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें