22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : जादवपुर घटना में पुलिस ने अब तक 9 से अधिक छात्रों को किया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

पुलिस ने जब्त किए गए तीन लोगों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पुलिस का अनुमान है कि मोबाइल फोन से कई तथ्यों के सामने आ सकते हैं.रजिस्ट्रार से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल में जादवपुर छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जादवपुर घटना में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 9 हो गई है. इसके अलावा दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, इन्हें कोलकाता पुलिस की होमिसाइड ब्रांच के अधिकारियों ने रात भर की छापेमारी में गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस गिरफ्तार चारों लोगों को कोर्ट ले जाकर पुलिस हिरासत में लेने की कोशिश करेगी. अब तक पुलिस को पता चला है कि घटना के दिन गिरफ्तार किए गए 9 लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी.

पुलिस ने अब तक 9 लोगों को किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार मोहम्मद आरिफ असल में जम्मू का रहने वाला है. वह जादवपुर विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग का छात्र है. वह जादवपुर के मुख्य छात्रावास में रहता था. आसिफ अफजल अंसारी जादवपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र हैं.वह पश्चिम बर्दवान का रहने वाला है. वहीं दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र के जादवपुर निवासी संस्कृत के पूर्व छात्र असित सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें असित यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र भी शामिल हैं. बाकी वर्तमान छात्र हैं. इसके अलावा पुलिस ने मेदिनीपुर और मथुरापुर से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम
रजिस्ट्रार से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र डीन रजत रॉय और रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु को आज दोपहर 3 बजे लालबाजार बुलाया गया है.जहां पर ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) उनसे बात करेंगे. रजिस्ट्रार से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना है.पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. लालबाजार के जासूसों ने विशेष जानकारी के आधार पर मंगलवार रात एक ऑपरेशन चलाया. उस ऑपरेशन में अलग-अलग जिलों से कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में एक कश्मीर का रहने वाला भी शामिल है. पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश कर हिरासत में लेगी. मालूम हो कि गिरफ्तार लोगों में यूनिवर्सिटी के वर्तमान छात्रों के साथ-साथ पूर्व छात्र भी शामिल हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक,जांच में पता चला है कि कम से कम 20 छात्र यूनिवर्सिटी पास करने के बाद भी हॉस्टल रह रहे थे.

Also Read: जादवपुर मामले में रजिस्ट्रार और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को बुलाया गया लालबाजार,राजभवन में राज्यपाल ने बुलाई बैठक
तीन छात्रों का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वे वर्तमान छात्र दीपशेखर दत्ता, मनोतोष घोष और पूर्व छात्र सौरभ चौधरी हैं. जांचकर्ता उनके मोबाइल फोन की भी जांच कर रहे हैं. मंगलवार को जब्त किए गए तीन लोगों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का अनुमान है कि मोबाइल फोन से कई तथ्यों के सामने आ सकते हैं.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
कथित रैगिंग के मुख्य आरोपी को मिल रहे संरक्षण पर उठे सवाल

छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत के मामले में पुलिस और जादवपुर विश्वविद्यालय की एक आंतरिक समिति द्वारा एक साथ चल रही जांच के बीच, मामले के मुख्य आरोपी को मिले बाहरी संरक्षण पर कई सवाल उठ रहे हैं. विश्वविद्यालय के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, जिन छात्रों से पुलिस और आंतरिक समिति दोनों ने पूछताछ की है, उनमें से कुछ ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सौरव चौधरी ने छात्रावास को वस्तुतः अपनी पैतृक संपत्ति में बदल दिया था, जहां नए लोगों के लिए आवास की व्यवस्था करने का वह निर्णय लेता था. वह गर्व से अपने संबंधों का प्रचार भी करता था. इसके कारण विश्वविद्यालय के अधिकारियों में से कोई भी उसको रोकता नहीं था. सूत्रों ने कहा कि व्यवहार के इस पैटर्न ने अक्सर कई छात्रों और यहां तक कि प्रशासनिक कर्मचारियों के एक वर्ग को प्रेरित किया है कि सौरभ चौधरी को निश्चित रूप से कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसने वह इतना बेपरवाह बना रहा. सौरभ चौधरी के अलावा, द्वितीय वर्ष के दो छात्रों, दीपशेखर दत्ता (19) और मनोतोष घोष (20) को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. स्वप्नदीप कुंडू का शव 10 अगस्त की सुबह छात्रों के छात्रावास की बालकनी के सामने बरामद किया गया था और जांच में इस त्रासदी के पीछे रैगिंग का पहलू सामने आया था.

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर
आज आयेगी यूजीसी की टीम

इस बीच, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी-रैगिंग सेल की एक टीम मामले की जांच के लिए कोलकाता आने वाली है. जानकारी के अनुसार, यह टीम आज कोलकाता आयेगी और यहां जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई मृत्यु के मामले की जांच करेगी.

Also Read: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का बिल लायी मोदी सरकार, ममता बनर्जी बोलीं- माई लॉर्ड ! देश को बचाइए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें