17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ऑडिट की क्वालिटी सुधारने में मिलेगी मदद : आईसीएआई प्रमुख

सुनील तलाटी ने कहा, हम अपने सदस्यों को एआई प्रणाली के बारे में समझ विकसित करने और उसके इस्तेमाल के लिए जरूरी कौशल एवं प्रशिक्षण देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. तलाटी ने कहा कि वह एआई को ऑडिट के पेशे में आ रहे एक बड़े बदलाव के तौर पर देख रहे हैं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट के राष्ट्रीय निकाय आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाटी ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से चार्टर्ड अकाउंटेंट को हाई क्वालिटी वाला ऑडिट करने में मदद मिलने के साथ लेनदेन पर नजर रखना भी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही तलाटी ने कहा कि भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) अपने सदस्यों को बदलते हुए दौर की तकनीकी जरूरतों के अनुरूप ढालने के लिए कौशल विकास में भी सहयोग कर रहा है. देशभर में इस संस्था के 3.80 लाख से अधिक सदस्य हैं.

गड़बड़ी मिलने या उसकी आशंका होने पर फौरन ही आगाह

सुनील तलाटी ने कहा, हम अपने सदस्यों को एआई प्रणाली के बारे में समझ विकसित करने और उसके इस्तेमाल के लिए जरूरी कौशल एवं प्रशिक्षण देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. तलाटी ने कहा कि वह एआई को ऑडिट के पेशे में आ रहे एक बड़े बदलाव के तौर पर देख रहे हैं. उन्होंने कहा, अगर एक बढ़िया एआई प्रणाली है तो उसकी मदद से लेनदेन पर गहरी नजर रखी जा सकती है. एआई लेनदेन में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने या उसकी आशंका होने पर फौरन ही आगाह कर सकता है. इस तरह एआई चार्टर्ड अकाउंटेंट को उच्च गुणवत्ता वाला ऑडिट करने में अहम भूमिका निभाएगा.

एआई ऑडिट से जुड़े तमाम पहलुओं में बदलाव

सुनील तलाटी ने कहा कि, एआई ऑडिट से जुड़े तमाम पहलुओं में बदलाव करने जा रहा है और इसके बारे में समझ एवं तकनीकी कौशल विकसित करने की जरूरत है. आईसीएआई अध्यक्ष ने कुछ स्टार्टअप कंपनियों में वित्तीय एवं परिचालन मुद्दों को लेकर पैदा हो रही आशंकाओं के बीच कहा कि संस्थान इन फर्मों के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा मजबूत नियामकीय प्रणाली भी है जो किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपट सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें