होटवार जेल में बंद छोटू खान उर्फ तफजील खान अपनी प्रेमिका नेहा सोनी उर्फ नेहा फारूकी (26) से रंगदारी के पैसे मंगवाने का काम करता था. हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने दवा व्यवसायी मो मिन्हाजुद्दीन से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में नेहा और एक युवक राज वर्मा (38) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नेहा मांडर कंदरी मोड़ की रहनेवाली है और युवक राज वर्मा नामकुम के पंशोल फैक्ट्री रोड का निवासी है. वर्तमान में नेहा, राज वर्मा के साथ ही रहती थी.
छोटू के ही सिम का नेहा करती थी उपयोग :
पुलिस के अनुसार, नेहा होटवार जेल में बंद अपराधी छोटू खान उर्फ तफजील खान की प्रेमिका है. केस में छोटू खान की भी संलिप्तता की बात सामने आयी है. घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड छोटू खान के नाम पर था, जबकि मोबाइल का प्रयोग नेहा कर रही थी. वह छोटू के इशारे पर ही काम करती थी, जबकि उसे राज वर्मा सहयोग कर रहा था. नेहा ने पुलिस को बताया है कि वह पहले भी विभिन्न स्थानों से पैसे का इंतजाम कर छोटू को सहयोग कर चुकी है.
12 अगस्त को की गयी थी शिकायत :
पुलिस के अनुसार, 12 अगस्त की रात्रि में आजाद हिंद फार्मा के मालिक दवा व्यवसायी मो मिन्हाजुद्दीन ने मामले में थाने में लिखित शिकायत की गयी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके मोबाइल पर अज्ञात अपराधी व्हाट्सएप से एसएमएस कर 25 लाख रंगदारी की मांग कर रहे हैं. तीन बजे तक पैसा नहीं देने पर दुकान में घुसकर गोली मारने की मारने की धमकी दी गयी थी. शिकायत पर मामले में तत्काल केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. केस के अनुसंधान में साइबर सेल और तकनीकी शाखा की भी मदद ली गयी. जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल और पांच सिमकार्ड बरामद किये हैं.