23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालबाजार फिर से डीन ऑफ स्टूडेंट्स से करेगी पूछताछ, थाने में जाकर बयान दर्ज कराने का दिया था निर्देश

कैंपस में यूजीसी की गाइडलाइन का फॉलो हो रहा था या नहीं, कैंपस में एंटी रैगिंग विभाग में कौन-कौन है, वे कैंपस में क्या-क्या करते हैं. जब पूरे मामले का पता चला तब उन्होंने क्या-क्या किया. इस मामले में क्या-क्या कदम उठाये, इससे जुड़े सवालों का जवाब मांगा.

जादवपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य हॉस्टल में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप की मौत का मामला धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. बुधवार को, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहामंजू बोस और छात्रों के डीन रजत रॉय को संयुक्त आयुक्त (अपराध) ने तलब किया था. स्नेहमांजू लालबाजार में उपस्थित हुए लेकिन छात्रों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें घेर लिया, रजत ने यही कारण बताकर समन को टाल दिया और वह लालबाजार नहीं गये थे.हालांकि लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इसी सिलसिले में रजत को दोबारा बुलाया जा रहा है. लालबाजार के अधिकारी भी रजिस्ट्रार को दोबारा बुलाने पर विचार कर रहे हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक रजत को कई दस्तावेज भी भेजे गये हैं.

थाने में जाकर बयान दर्ज कराने का रजत को दिया गया था निर्देश

जादवपुर थाने में जाकर इन सवालों का जवाब देकर आने को कहा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन सवालों का जवाब उनसे मांगा गया है, वे सवाल कुछ इस प्रकार हैं:

1: छात्रों के हॉस्टल में आने-जाने एवं वहां रहनेवाले छात्रों की पूरी जानकारी रखने एवं इस पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी किसके पास है?

2: हॉस्टल में कमरों को अलॉट करने की प्रक्रिया क्या है, कमरों को अलॉट करने का पावर किसरे पास है?

3: पूरे विश्वविद्यालय में ना के बराबर लगे सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी रखने एवं कैमरे लगाने के दायित्व में कौन-कौन हैं?

4: क्या इस विश्वविद्यालय में यूजीसी के रूप का पालन किया जाता था?

5: विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग फोरम का क्या काम है, वह कैसे और कब-कब अपना काम करते हैं?

इस तरह से सवालों का जवाब डीन ऑफ स्टूडेंट्स से मांगा गया है. जल्द से जल्द उन्हें जादवपुर थाने में जाकर इन सवालों का जवाब देकर आने को कहा गया था. पुलिस का कहना है कि इन सवालों का जवाब मिलने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे. हालांकि लालबाजार की ओर से उन्हें दोबारा पूछताछ के लिये बुलाया गया है.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : जादवपुर छात्र की मौत की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी की बैठक आज
लालबाजार में रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार से करीब तीन घंटे तक पूछताछ

 जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत के मामले की जांच कर रही लालबाजार के होमीसाइड शाखा की टीम ने बुधवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु एवं उप रजिस्ट्रार संजय गोपाल सरकार से करीब तीन घंटे पूछताछ की. कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (क्राइम) शंखशुभ्र चक्रवर्ती एवं एसएसडी विभाग की उपायुक्त विदिशा कलिका के साथ डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने जेयू के दोनों अधिकारियों से विभिन्न सवालों का जवाब मांगा.

कोलकाता पुलिस की तरफ से पूछे गये कई सवाल

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बाद बुधवार दोपहर 3.35 बजे जादवपुर विश्वविद्यालय के दोनों अधिकारी बुधवार दोपहर को लालबाजार पहुंचे. वहां जांच से जुड़े विभिन्न सवालों का जवाब दोनों ही अधिकारियों से मांगा गया. इसमें कैंपस में यूजीसी की गाइडलाइन का फॉलो हो रहा था या नहीं, कैंपस में एंटी रैगिंग विभाग में कौन-कौन है, वे कैंपस में क्या-क्या करते हैं. जब पूरे मामले का पता चला तब उन्होंने क्या-क्या किया. इस मामले में क्या-क्या कदम उठाये, इससे जुड़े सवालों का जवाब मांगा. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इन अधिकारियों से पूछे गये सवालों का जो भी जवाब मिला है, इसे रिकॉर्ड किया गया है. करीब तीन घंटे तक विभिन्न सवालों का जवाब लेने के बाद दोनों शाम 6.14 बजे लालबाजार से बाहर निकल गये. पुलिस का कहना है कि मिले जवाब की जांच की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई वे करेंगे.

Also Read: जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत मामले में आसनसोल का आसिफ गिरफ्तार, देखें VIDEO
जेयू की रैगिंग-रोधी समिति ने छात्र की मौत पर यूजीसी को रिपोर्ट सौंपी

जादवपुर विश्वविद्यालय की रैगिंग-रोधी समिति ने एक स्नातक छात्र की मौत की जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों पर एक रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सौंप दी है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. समिति के सदस्यों ने छात्र की मौत पर रिपोर्ट तैयार करने से पहले छात्रावास व विश्वविद्यालय के अधिकारियों और छात्रों से बातचीत की. पीड़ित छात्र की 10 अगस्त को मुख्य छात्रावास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गयी थी. इस घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा गठित एक अन्य आंतरिक जांच समिति ने भी विभिन्न लोगों के बयान दर्ज किये हैं. रजिस्ट्रार और समिति की सदस्य स्नेहमंजू बसु ने संवाददाताओं से कहा कि छात्र की मौत बेहद दुखद है. पुलिस की जांच चल रही है और हम चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले. उन्होंने कहा कि हमारी नीति रैगिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करने की रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विश्वविद्यालय इस समस्या से मुक्त रहे.

Also Read: जादवपुर विश्वविद्यालय : स्वप्नदीप की डायरी से मिले पत्र में हैंडराइटिंग दीप शेखर दत्ता की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें