17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सूची जारी की गई है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है. छत्तीसगढ़ की पूरी लिस्ट यहां देखें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बुधवार को नयी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को मंजूरी दे दी गई. केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद बृहस्पतिवार (17 अगस्त) को छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है.

बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए जिन बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी है, उसमें प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज (अजजा) से रामविचार नेताम, लुंड्रा (अजजा) से प्रबोज भिंज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ (अजजा) से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही (अजजा) से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली (अजा) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभानपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा (अजजा) से श्रवण मरकाम, दांडी लोहारा (अजजा) से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला-मानपुर (अजजा) से संजीव साहा, कांकेर (अजजा) से आशाराम नेताम और बस्तर (अजजा) से मनीराम कश्यप को टिकट दिया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल

21 उम्मीदवारों में 5 महिला, एसटी सीट पर 2 महिला को टिकट

इन 21 ‍उम्मीदवारों में पांच महिला हैं. महिला उम्मीदवारों के नाम सरला कोसरिया, अलका चंद्राकर, गीता घासी साहू, लक्ष्मी राजवाड़े, शकुंतला सिंह पोर्थे शामिल हैं. बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें 10 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इसमें दो सीटें प्रतापपुर (एसटी) और सरायपाली (एसटी) सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. प्रतापपुर (एसटी) सीट पर शकुंतला सिंह पोर्थे चुनाव लड़ेंगी, जबकि सरायपाली (एसटी) सीट पर सरला कोसरिया.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल

इन सीटों पर है कांग्रेस का कब्जा

बस्तर (एसटी), कांकेर (एसटी), मोहाला-मानपुर (एसटी), खुज्जी, पाटन में भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे सांसद विजय बघेल, डोंडी लोहारा (एसटी), सिहावा (एसटी), राजिम, अभानपुर, खल्लारी, सरायपाली (एससी), कोरबा, धर्मजयगढ़ (एसटी), खरसिया, लुंड्रा (एसटी), रामानुजगंज (एसटी), भटगांव और प्रेमनगर सीटें इस वक्त कांग्रेस के कब्जे में है. खैरागढ़, मरवाही (एसटी) पर जेसीसीजे का कब्जा है. इन 21 में से किसी भी सीट पर बीजेपी पिछली बार जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, घोषणापत्र के लिए 31 सदस्यीय समिति गठित

नवंबर-दिसंबर में होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. सूबे में 90 सीटें हैं, जिसमें से 68 पर वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी. लगातार 15 वर्ष तक सत्ता में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिल पाई थी. कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है, जबकि बीजेपी के सदस्यों की संख्या घटकर 13 रह गई है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें