पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के फन रिजेंट सिनेमा हॉल में उस वक्त भगदड़ मच गयी, जब दो युवक ब्लैक टिकट को लेकर गार्ड से भीड़ गये और विरोध करने पर सिनेमा हॉल पर बम फेंक कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांधी मैदान और पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंच गयी. घटना बीते बुधवार की देर रात 12 बजे के बाद की है. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बम फेंकते दिखे हैं. मैनेजर के बयान पर पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस संबंध में सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि गार्ड के साथ बहस होने के बाद दो असामाजिक तत्वों ने पटाखा वाला बम सिनेमा हॉल पर फेंका है. वहीं पुलिस की गाड़ी या पुलिस पर बम फेंकने की बात अफवाह है.
मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि इस वारदात में मैं और सिक्युरिटी गार्ड शिशुपाल बाल-बाल बच गये. पूरी वारदात सिनेमा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. उन्होंने बताया कि हॉल में हॉल में एक्टर सन्नी देओल की फिल्म गदर-2 लगी है. सीट फूल होने के बाद भी टिकट को लेकर भीड़ लगी हुई थी. इसी का फायदा उठाकर दो युवक ब्लैक टिकट बेचना चाहते थे. यह देख मैं और मेरे गार्ड ने जब विरोध किया तो गार्ड से बहस करने लगा. किसी तरह दोनों को वहां से भगाया. यह पूरा मामला इंटरवल के बाद का है. रात 11:43 बजे अचानक 2 अपराधी आए. दोनों शराब के नशे में धुत थे.
बहस के बाद जब दोनों युवक करीब 20 मिनट बाद फिर आये. एक ने बम निकाला और उसे फेंका. जो गेट के ऊपर दीवार से टकरा नीचे फर्श पर गिर गया और ये बम फटा ब्लास्ट नहीं हुआ. इस कारण वहां मौजूद मैनेजर और सिक्युरिटी गार्ड, दोनों ही बच गए. इसके बाद वहां से भागने के क्रम में बदमाशों ने हॉल से कुछ दूरी पर दूसरा बम पटका, जो ब्लास्ट हुआ. पर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस दौरान पुलिस जांच कर रही थी.