धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के एक जेनरिक पेपर की परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. विभावि में ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 20 अगस्त तक ही है, लेकिन विभावि की स्वीकृति नहीं मिलने से बीबीएमकेयू के विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. दोनों विश्वविद्यालय के फेर में सत्र 2015-18 के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों का भविष्य फंस गया है. विभावि के परीक्षा नियंत्रक प्रो जीएस तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस सत्र के विद्यार्थियों के एक जेनरिक पेपर की परीक्षा के लिए राजभवन को पत्र लिखकर मंतव्य मांगा है. वे राजभवन की गाइडलाइन के इंतजार में है. इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. वहीं बीबीएमकेयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा ने कहा कि 2015-18 सत्र के सभी 6 सेमेस्टर की परीक्षा विभावि ने ली है. उसी ने विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र भी जारी किया है, ऐसे में एक जेनरिक पेपर की परीक्षा भी उसे ही आयोजित करनी चाहिए.
क्या है मामला
च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद से विभावि और बीबीएमकेयू के विद्यार्थियों ने यूजी में एक जेनरिक पेपर का अध्ययन किया है, जबकि रिसर्च, प्राध्यापक व शिक्षक जैसे फील्ड में जाने वाले विद्यार्थियों को दो जेनरिक पेपर पढ़ना अनिवार्य है. यूजी के जेनेरिक पेपर की परीक्षा को लेकर केवल 2015-18 सत्र के विद्यार्थियों का मामला फंसा है. विद्यार्थियों की पूरी पढ़ाई विभावि में हुई थी. इसके बाद धनबाद और बोकारो के कॉलेजों के साथ बीबीएमकेयू अलग हो गया था.
मनसा पूजा को लेकर 19 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित
मनसा पूजा को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रबंधन (बीबीएमकेयू) ने 19 अगस्त को होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित कर दिया है. बीए-एलएलबी सेमेस्टर-8 के सत्र 2018-23 की परीक्षा अब 29 अगस्त को ली जाएगी. वही यूजी सेमेस्टर-6 सत्र 2020-23 और ओल्ड सेशन की परीक्षा 25 अगस्त को ली जाएंगी. पहली पाली में सुबह 10 से एक बजे तक कोर पेपर 14 की हिस्ट्री, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोलॉजी और जूलॉजी और पास जनरल या डीएसई की हिंदी, उर्दू और बंगाली जबकि दूसरी सीटिंग में दोपहर दो से पांच बजे तक इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, फिलासफी, हिंदी वोकेशनल कोर के बीसीए, बायोटेक डीएसई 3, एनवायरमेंटल साइंस और पास कोर्स के लिए संस्कृत की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. पीजी सेमेस्टर-4 सत्र 2021-23 और ओल्ड सेशन की 19 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं 23 अगस्त को आयोजित की जाएंगी. बाकी सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित समयानुसार ली जाएंगी. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Also Read: धनबाद BBMKU में आज से होगी यूजी सेम सिक्स की परीक्षा, विवि ने जारी किया दिशा निर्देश