भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा पर निकले हैं. आज उनकी संकल्प यात्रा का दूसरा दिन था और आज वे साहिबगंज पहुंचे थे. सुबह-सुबह साहिबगंज पहुंचते ही बाबूलाल मरांडी ने गांगा में डुबकी लगाई.
बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे साहिबगंज नगर के नमामि गंगा घाट पहुंचे और गंगा स्नान किया. बाबूलाल सड़क मार्ग से साहिबगंज आये थे.
बाबूलाल मरांडी के साथ राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, भाजपा नेता रामानंद साह, चंद्रभान शर्मा, गणेश तिवारी, बाबुधन मुर्मू, बालमुकुंद सहाय सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद थे.
गंगा स्नान करने के बाद बाबूलाल ने गंगा घाट पर अवस्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर में भोलेनाथ को जलाअर्पण कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद बाबूलाल साहिबगंज परिसदन लौट गये.
गंगा स्नान के बाद साहिबगंज परिसदन में बाबूलाल मरांडी ने 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बाबूलाल ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद करीब 10:30 बजे बाबूलाल मरांडी ने टॉकीज फील्ड में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन से पहले मंच पर बाबूलाल का भव्य स्वागत हुआ.
बीजेपी नेतोओं ने पहले बाबू लाल मरांडी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. फिर, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट की.
संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प सभा में बड़ी संख्या में भीड़ जुटे थी. बारिश के बीच कुछ लोग छाता लेकर प्रदेश अध्यक्ष को सुनने आए थे.