12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगाः KK Pathak के औचक निरीक्षण से स्कूलों में मचा हड़कंप, शौचालय बंद होने पर प्राचार्य का वेतन बंद

मुख्य सचिव जब वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी पहुंचे तब विद्यालय के छात्र लाइन में लगे हुए थे. उनलोगो को एस्कॉर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग के बाद बच्चों ने उनका स्वागत किया.

दरभंगा. शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाये जाने के बाद से केके पाठक लगातार सुर्खियों में हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वे एक के बाद एक कड़े कदम उठा रहे हैं. इस बीच केके पाठक शुक्रवार को दरभंगा के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. स्कूलों के निरीक्षक के दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कई जरूरी निर्देश दिए. वही निरीक्षण के दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा मध्य विद्यालय में शौचालय बंद होने पर केके पाठक ने प्राचार्य सहजानंद का वेतन बंद करने का आदेश दिया है.

वही वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी के प्राचार्य तौहीद अहमद ने कहा कि जिस वक्त अपर मुख्य सचिव का हमारे विद्यालय में आगमन हुआ. उस वक्त स्कूल के बच्चे लाइन में लगे हुए थे. उनलोगो को एस्कॉर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग के बाद बच्चों ने उनका स्वागत किया. यह सब देख कर उन्हें बहुत खुशी हुई. जिसके बाद उन्होंने सभी बच्चों के साथ राष्ट्रगान में हिस्सा लिया. फिर वह ऑफिस में आए और कंप्यूटर वगैरह का निरीक्षण किया.

इसके बाद वे लैब का निरीक्षण किया तथा लैब में लगे समानो का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने साइंस के शिक्षक को निर्देश दिया कि नियमित रूप से लैब का संचालन करें ताकि बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रशासन को साफ-सफाई, शौचालय और पठन-पाठन की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने को निर्देश भी दिया.

बताते चले कि दरभंगा औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुरा, मध्य विद्यालय कन्या रामपुर, परियोजना प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय रामपुरा, मध्य विद्यालय हनुमान नगर, वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी का निरीक्षण किया. तथा शिक्षा में सुधार संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें