15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSB जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिक किया गिरफ्तार, भारत से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान मिली यह सफलता

एसएसबी अधिकारियों ने बताया है कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार किए गए लोगों के पास भारत का वीजा भी नहीं है. किसी भी विदेशी नागरिक को आवागमन हेतु पासपोर्ट के अलावे वीजा समेत वैध कागजात होना चाहिए.

जयनगर /बासोपट्टी. भारत से नेपाल जाने के क्रम में दो बांग्ला देशी नागरिक को एसएसबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने की है. मामले को लेकर एसएसबी 48 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया है कि हरलाखी थाना क्षेत्र से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी वाहिनी सीमा चौकी सिमराढ़ी के क्षेत्र में महिनाथपुर बाजार के समीप सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दोनों बंग्ला देशी नागरिक को भारत से नेपाल जाने के क्रम में हिरासत में लिया.

हिरासत में लिए गये विदेशी नागरिक की पहचान बंग्ला देश के तीरनाईहट तेतुलिया पंचगढ़ निवासी शमशेर अली का लगभग 33 वर्षीय पुत्र मो. तोरिकुल इस्लाम एवं मो. अलाउद्दीन का लगभग 22 वर्षीय पुत्र मो.आलमगीर उर्फ हुसैन बताया जाता है. दोनों नागरिक के पास पासपोर्ट के अलावे किसी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. एसएसबी अधिकारियों ने बताया है कि इनके पास भारत का वीजा भी नहीं है. किसी भी विदेशी नागरिक को आवागमन हेतु पासपोर्ट के अलावे वीजा समेत वैध कागजात होना चाहिए.

दोनों नागरिक से पूछताछ की जा रही है. कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि एसएसबी सीमा पर अवैध गतिविधियों आवागमन तस्करी और अन्य अपराधों को रोकथाम के लिए लगातार पूरी मुस्तैदी से तैनात है और निरंतर कार्य कर रही है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के पास से तलाशी के दौरान इंडियन करेंसी 810 रुपये, तीन मोबाइ्ल, पांच सीम, बांग्लादेशी करेंसी 4573 रुपये, इंग्लैंड का करेंसी पांच पाउंड भी बरामद किया गया है.

मधुबनी से कल्याण की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें