14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस के टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस में निकली कर्मी पुत्रों की बहाली, जानें कैसे करें आवेदन

टाटा कमिंस में बहाली निकली है. मेसर्स टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकली है. कंपनी की स्थापना के बाद पहली बार टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकली है. इस संबंध में जमशेदपुर प्लांट हेड के आदेश से सर्कुलर जारी हुआ है.

जमशेदपुर, अशोक झा : टाटा कमिंस में 12 अगस्त को ग्रेड रिवीजन समझौते के बाद कर्मचारी पुत्रों के बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. टाटा मोटर्स में स्थापित हो रही मेसर्स टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकली है. कंपनी की स्थापना के बाद पहली बार टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली निकली है. इस संबंध में टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट के एचआर हेड मनीष जैन के आदेश से सर्कुलर जारी किया है.

इन पोस्ट के लिए मांगा गया आवेदन

सर्कुलर के तहत आइटी एप्लीकेशन एनालिस्ट-सीनियर,मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर-सीनियर, सेफ्टी इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, प्रोडक्शन इंजीनियर, जूनियर शाप मैनेजर व डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर आवेदन मांगा गया है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड के सहायक पुलिस कर्मियों को मिलेगा दो साल का एक्सटेंशन, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

इस मेल पर करें आवेदन

आवेदन मेल पर suniti.patra@cummins.com पर जमा किया जा सकता है. जिसमें वार्ड का नाम/कर्मचारी का नाम/कर्मचारी का आईडी, रिक्त विवरण का उल्लेख करते हुए आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर साक्षात्कार से किया जायेगा.

जमशेदपुर के अलावा पुणे प्लांट में भी होगी बहाली

इस बार ग्रेड रिवीजन समझौते में कमिंस जमशेदपुर प्लांट के अलावा पुणे के दोनों टीसीपीएल के प्लांट में कर्मचारी पुत्रों को हर वर्ग ( कर्मचारी और एसोसिएट ) में बहाल करने का समझौता हुआ है. कंपनी की ओर से सबसे पहले कर्मचारी पुत्रों के लिए बहाली होगी. चाहे आम कर्मचारियों की बहाली हो या अधिकारियों की. कर्मचारी पुत्र इसमें आवेदन कर सकेंगे. कंपनी की स्थापना के बाद से कमिंस में कर्मी पुत्रों की बहाली की मांग हो रही थी.

Also Read: VIDEO: चांडिल डैम का बढ़ा जलस्तर, ईचागढ़ के गांवों में घुसने लगा पानी

पद का नाम : योग्यता : अनुभव

आईटी एप्लीकेशन एनालिस्ट (सीनियर) : इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष में बीटेक : छह वर्ष या उससे अधिक का अनुभव

मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियर (सीनियर) : बीई-बीटेक इन मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल : 10-12 वर्ष का अनुभव

सेफ्टी इंजीनियर : एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी फॉर्म आरएलआइ (रीजनल लेबर इंस्टीट्यूट ) या सेंट्रल लेबर इंस्टीट्यूट या झारखंड स्टेट बोर्ड से बीटेक/डिप्लोमा इन ऐनी ब्रांच, मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल : 5 से 10 वर्ष का अनुभव

जेआर मैनेजर एचएसई : एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी फॉर्म आरएलआइ ( रीजनल लेबर इंस्टीट्यूट ) सेंट्रल लेबर इंस्टीट्यूट या झारखंड स्टेट बोर्ड से बीटेक/डिप्लोमा इन ऐनी ब्रांच, मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल : 4 से 5 वर्ष का अनुभव

प्रोडक्ट इंजीनियर : बीई/बीटेक इन मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल : 10-12 वर्ष का अनुभव

जूनियर शॉप मैनेजर (छह पद) : डिप्लोमा इन मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल /इलेक्ट्रिकल या अन्य संकाय में स्नातक : 4 से 5 वर्ष का अनुभव

डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी (सात पद) : डिप्लोमा इन मैकेनिकल/आटोमोबाइल/ इलेक्ट्रिकल /मेक्ट्रोनिक्स /इलेक्ट्रॉनिक्स : 0-1 वर्ष का अनुभव.

Also Read: झारखंड : कम बारिश से पूर्वी सिंहभूम के किसान परेशान, सूर्यमुखी की खेती से धान की कर रहे भरपाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें