13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर भेजा समन, 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को फिर भेजा समन. उन्हें 24 अगस्त को पेश होने के लिए बुलाया गया है. 24 अगस्त को उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.

जमीन-खरीद बिक्री मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर समन भेजा है. ईडी ने उन्हें जमीन मामले में पूछताछ के लिए दूसरी बार 24 अगस्त को दिन के 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. बता दें कि 14 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने के बदले सीएम की ओर से कानूनी रास्ता अपनाने से संबंधित पत्र ईडी को भेजा गया था. इससे पहले भी ईडी ने तीन नवंबर, 2022 को अवैध खनन मामले में सीएम को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.

ईडी ने सदर थाने में सरकार द्वारा बड़गाईं अंचल के राजस्व कर्मचारी के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री को समन जारी किया था. आठ अगस्त को जारी किये गये समन में उन्हें 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर प्रशासन को सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का भी िनर्देश िदया था. हालांकि मुख्यमंत्री ने हाजिर होने के बदले इडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने 14 अगस्त को इडी को एक पत्र भेज कर उनके नाम पर भेजे गये समन को वापस लेने की बात कही. साथ ही समन वापस नहीं लेने की स्थिति में कानूनी रास्ता अपनाने से संबंधित अपने फैसले की जानकारी दी. लेकिन इडी ने समन वापस करने के बदले दूसरा समन जारी कर दिया. इससे मुख्यमंत्री और इडी के बीच कानूनी जंग तेज होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Also Read: झारखंड : ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, जारी समन को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया सीलबंद लिफाफा

पहले समन के बाद सीएम ने इसे वापस लेने के लिए ईडी को लिखा था पत्र

ईडी द्वारा इससे पहले समन भेज कर 14 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को हाजिर होने को कहा गया था. इस पर सीएम ने ईडी को पत्र भेज कर समन वापस लेने को कहा था. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि ईडी का समन मुझे बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. यह लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई राज्य सरकार और यहां की जनता की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा मुझे निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि मैं केंद्र की सत्ताधारी दल में शामिल नहीं हूं. इससे पहले अवैध खनन मामले में मुझे 17 नवंबर 2022 को तलब किया गया था. उस समय ही मैंने अपने और अपने परिवार के स्वामित्ववाली सभी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दे दिया था. अपने बैंक खातों और पैन नंबर का भी विवरण दिया था. मेरी सभी संपत्ति वैध है और आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख है.

ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दूसरी बार समन जारी किये जाने पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि हमें संविधान और न्यायपालिका पर विश्वास है. ईडी की कार्रवाई को न्यायालय में चुनौती देंगे. सीएम हेमंत सोरेन पर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं, वह निराधार है. पूर्व में भी समन देकर बुलाया गया था, पर सीएम ने स्पष्ट जानकारी ईडी को दी और कोई आरोप नहीं लगा. फिर दूसरी बार एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए भाजपा के इशारे पर ईडी समन भेज रहा है. ईडी सीएम को परेशान करना बंद करे. अगर ज्यादा ज्यादती की गयी तो जनता सड़क पर उतर कर जवाब देगी. इसका परिणाम क्या होगा इसकी कल्पना ही की जा सकती है.

सांसद निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट

इधर, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ईडी द्वारा सीएम को समन भेजने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को ईडी ने फिर से चाय पर बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें