विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों ने वातावरण में फैली तमाम तरह की जहरीली गैसों को दूर करने से संबंधित मॉडल बनाए.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए बदलाव और आने वाले कल की कार का मॉडल देख सभी हैरान रह गए. इस मॉडल के जरिए लोगों ने देखा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि पेट्रोल और डीजल के वाहन इतिहास में दर्ज हो जाएंगे.
इस प्रदर्शनी में 10th और 11 स्टैंडर्ड के तमाम बच्चों ने बॉटनी, फिजिक्स पर आधारित मॉडल बनाए. बच्चों के मॉडल जहां एक तरफ उनकी वैज्ञानिक कला को दर्शा रहे थे. इसमें ड्रोन के उपयोग की भी मॉडल के जरिए जानकारी दी गई.
स्कूल के तमाम बच्चों ने ऑटोमेटिक कार, ऑटोनॉमस कर और बॉटनी फिजिकल, केमिस्ट्री से संबंधित कई सारे मॉडल प्रदर्शित किए.
वातावरण में व्याप्त हानिकारक गैस को वातावरण के अनुकूल किस तरह से बनाया जाए. इससे संबंधित एक मॉडल पेश किया गया. जतिन ने बताया कि हमने कार्बन डी ऑक्साइड अब्जॉर्प्शन मशीन बनाई है.
वातावरण में बढ़ रहे प्लास्टिक व अन्य तरह के वेस्ट को दूर करने और उसे आसानी से रीसायकल करने के तरीके से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया. जिसमें राघव ने बताया कि किस तरह से हम कचरे को जलाकर उससे निकलने वाली हानिकारक गैस को फिल्टर करेंगे.