21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : कार में घुस जाता है कॉकरोच तो कैसे दूर होगी समस्या, जानें क्या है उपाय?

आम तौर पर लोग अपनी कार को वैक्यूम करने से बचते हैं और बाहर से झाड़-पोंछ कर उसे चमकाने पर अधिक ध्यान देते हैं. आपकी गाड़ी चाहे गैरेज में खड़ी हो या हाईवे पर दौड़ रही हो, उसके एक्सटीरियर का गंदा होना लाजिमी है. ऐसे में केवल साबुन-सर्फ में पानी मिलाकर धो देने भर से उसकी पर्याप्त सफाइ्र नहीं हो जाती.

नई दिल्ली : किसी वाहन में कीड़े-मकोड़ों का प्रवेश करना आम है, लेकिन यह गंभीर चिंता का विषय है. हालांकि, इस मामले में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कार कितनी साफ है और उन्हें अपनी कार में घुसने देने से दूर रखना कितना मुश्किल है. अगर आप लंबे समय तक दरवाजा या खिड़की खुली रखते हैं, तो कॉकरोच मौका पाकर आपकी कार में प्रवेश कर ही सकते हैं. ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि आखिर वह कौन सा तरीका या एक्सेसरीज है, जिसे अपनाने के बाद आपकी कार या किसी अन्य वाहन में कॉकरोज प्रवेश नहीं कर पाएंगे और अगर प्रवेश कर भी गए तो वह उसमें ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएंगे? आइए, जानते हैं उपाय…

नियमित तौर पर वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
Undefined
Photo : कार में घुस जाता है कॉकरोच तो कैसे दूर होगी समस्या, जानें क्या है उपाय? 6

आम तौर पर लोग अपनी कार को वैक्यूम करने से बचते हैं और बाहर से झाड़-पोंछ कर उसे चमकाने पर अधिक ध्यान देते हैं. आपकी गाड़ी चाहे गैरेज में खड़ी हो या हाईवे पर दौड़ रही हो, उसके एक्सटीरियर का गंदा होना लाजिमी है. ऐसे में केवल साबुन-सर्फ में पानी मिलाकर धो देने भर से उसकी पर्याप्त सफाइ्र नहीं हो जाती. कई ऐसे तरल पदार्थ भी आपकी गाड़ी में लगे होते हैं, जो कॉकरोचों को न्योता देते हैं. ऐसी स्थिति में अपनी कार में पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर रखना स्मार्ट वर्किंग में शामिल हो सकता है. बार-बार वैक्यूम करने से कार अंदर से साफ होगी और कीड़े-मकोड़ों और कॉकरोचों को आने का मौका कम मिलेगा.

कार का इस्तेमाल करने से पहले रोजाना करें चेक
Undefined
Photo : कार में घुस जाता है कॉकरोच तो कैसे दूर होगी समस्या, जानें क्या है उपाय? 7

जब आप अपने काम पर जाने के लिए कार का इस्तेमाल करने जा रहे हों, तो उससे पहले आप उसे चेक करना न भूलें. जब आप अंदर-बाहर से अपनी कार को चेक करेंगे, तो आपको कार के अंदर प्रवेश कर चुके कॉकरोचों का पता चलेगा. उन पर नजर पड़ते ही उन्हें भगाने का प्रयास करें. इसके लिए आप अपनी कार में स्प्रे भी कर सकते हैं. इसके अलावा, चिपचिपी जाली से पकड़कर भी उन्हें कार से बाहर किया जा सकता है. ऐसा करने पर आपकी कार हमेशा साफ रहेगी.

कार में सामान रखने से बचें
Undefined
Photo : कार में घुस जाता है कॉकरोच तो कैसे दूर होगी समस्या, जानें क्या है उपाय? 8

आम तौर पर जब आप कार से शॉपिंग करने जाते हैं, तो खाने-पीने की चीजों के साथ अन्य सामानों को भी कार की सीट पर रखकर बैठ जाते हैं. ऐसी स्थिति उन सामानों का कुछ अंश आपकी गाड़ी में पड़े रह जाते हैं, जिसकी भनक आपको नहीं लगती. ऐसा करने पर कॉकरोच ही नहीं, अन्य कीड़े भी आपकी गाड़ी में प्रवेश कर जाते हैं. इसके अलावा, आप अपनी कार में अनावश्यक तौर पर कोई सामान न पड़े रहने दें, जैसे कि ऑफिस की फाइल, गाड़ी का कागज, पेपर आदि. इससे भी आपकी गाड़ी में कॉकरोचों के प्रवेश करने की संभावना अधिक रहती है.

अपनी कार को सील रखें
Undefined
Photo : कार में घुस जाता है कॉकरोच तो कैसे दूर होगी समस्या, जानें क्या है उपाय? 9

यदि आप सोच रहे हैं कि कार में कॉकरोचों से कैसे छुटकारा पाया जाए, तो आपको उनके प्रवेश के स्रोतों को अवश्य जानना चाहिए. आमतौर पर, कॉकरोच के बच्चे हवा के छेदों के माध्यम से कार में प्रवेश करते हैं. हरेक कार में वेंटिलेशन के लिए बाहरी छिद्र होता है. इन वेंटिलेशन के बिना गाड़ी चलाना संभव नहीं है. हालांकि, सावधान रहना संभव है. इसलिए, जब आप अपनी कार नहीं चला रहे हों, तो वेंटिलेशन वाले छिद्रों को अच्छी तरह से सील कर दें. आप कार की खिड़कियों, छतों, बोनट, बूटों आदि पर भी सील लगा सकते हैं. इससे आपको काफी मदद मिलेगी.

गंदे स्थानों पर कार पार्क करने से बचें
Undefined
Photo : कार में घुस जाता है कॉकरोच तो कैसे दूर होगी समस्या, जानें क्या है उपाय? 10

आपकी पार्किंग की आदत भी कार में कॉकरोच के संक्रमण को रोकने में योगदान दे सकती है. उन स्थानों पर कभी भी कार पार्किंग नहीं करनी चाहिए, जिसके आसपास गंदगी हो और कचरा जमा हो. आम तौर पर ये स्थान मक्खियों, कॉकरोचों और अन्य कीड़ों से भरे होते हैं. ये आपके वाहन में प्रवेश कर उसे दूषित कर सकते हैं. कीड़े झाड़ियों और घास में रहते हैं. इसलिए, अपने वाहन को घनी झाड़ियों वाले क्षेत्रों के आसपास पार्क करना खतरनाक हो सकता है. इससे किसी भी स्थिति में कॉकरोच आपकी कार में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए ऐसे क्षेत्रों में पार्किंग से बचना जरूरी है. गाड़ी को हमेशा गैरेज या फिर साफ सड़क के किनारे ही पार्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें