17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 15: भोपाल के राहुल नेमा 1 करोड़ रुपये के सवाल पर अटके, क्या आपको पता है इसका सही जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति 15 के शुक्रवार के एपिसोड में राहुल नेमा से अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा. सवाल का जबाव नहीं आने के बाद राहुल ने खेल क्विट कर दिया. उस सवाल का जवाब आपको पता है क्या.

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति 15 इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है. केबीसी दर्शकों को फेवरेट शो में से एक है. अलग-अलग राज्य के लोग शो में अपनी किस्मत आजमाने आते है. केबीसी 15 में मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले राहुल नेमा रोलओवर कंटेस्टेंट बनकर आए. राहुल इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट बने, जो एक करोड़ रुपये के सवाल तक पूछे. हालांकि राहुल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया. ऐसे में वो क्या सवाल था, इसके बारे में आपको हम बताते है.

1 करोड़ के सवाल पर अटके राहुल नेमा

कौन बनेगा करोड़पति 15 के शुक्रवार के एपिसोड में राहुल नेमा से अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा. बिग बी ने पूछा, इनमें से किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरुस्कार मिला है? इसके ऑप्शन है-

  • ज्योति बासु

  • बीजू पटनायक

  • वीरप्पा मोइली

  • ईएमएस नंबूदरीपाड

इसका सही जवाब है- वीरप्पा मोइली

राहुल नेमा इस बीमारी से है ग्रसित

राहुल नेमा ने इस सवाल पर खेल क्विट कर दिया और उन्होंने 50 लाख रुपये जीते. बता दें कि राहुल ने केबीसी 15 में बताया था कि वो ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा नामक आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित है. राहुल ने अपनी बीमारी ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा के बारे में बताते हुए कहा था, “मुझे ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें हड्डियां आसानी से टूट जाती है. आंकड़ों के मुताबिक, 20000 लोगों में से एक को यह बीमारी होती है. मुझे लगभग 360 फ्रैक्चर हुए हैं. थोड़ा सा भी ज़ोर लगाने से हड्डी टूट सकती है. यह नींद के दौरान भी हो सकता है. इसलिए जब भी ऐसा होता है, मुझे एक्स-रे और प्लास्टर से गुजरना पड़ता है. इसलिए मुझे इसकी आदत है.”

Also Read: Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन क्यों रखते हैं फ्रेंच कट वाली दाढ़ी? वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह

कौन बनेगा करोड़पति 15 में आए अभिषेक बच्चन

राहुल नेमा के जाने के बाद कौन बनेगा करोड़पति 15 में खेल आगे बढ़ते हुए फिल्म घूमर के कलाकार- सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन और निर्देशक आर बाल्की आए. गेम के दौरान पता चला कि अभिषेक एक फुटबॉल प्रेमी हैं और चेल्सी एफसी उनकी पसंदीदा टीम है. जब बिग बी ने घूमर टीम से चेल्सी एफसी के पूर्व मैनेजर ग्राहम पॉटर के बारे में सवाल पूछा, तो एक्टर ने खुलासा किया कि उनके बेटे अभिषेक फुटबॉल के बारे में बहुत कुछ जानते हैं. जिसके बाद जूनियर बच्चन ने बताया कि उनके पिता भी चेल्सी के बहुत बड़े फैन हैं, क्योंकि वे एक साथ मैच देखते हैं.

कौन बनेगा करोड़पति के बारे में

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. जहां तक​फॉर्मेट की बात है तो शो में कुछ बदलाव हुए हैं. निर्माताओं ने एक नोट में साझा किया कि ‘सुपर संदूक’ नामक कुछ होगा जो उम्मीदवारों को गेम शो के दौरान खोई हुई चीज़ों को पुनः प्राप्त करने की अनुमति देगा. शो में डबल डिप नामक एक और लाइफ लाइन भी जोड़ी गई है, जबकि अधिक दर्शकों की भागीदारी लाने के लिए देश का सवाल नामक तत्व भी शामिल किया गया है. अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीज़न के बाद से इसकी मेजबानी कर रहे हैं जो 2000 में प्रसारित हुआ था. 2007 में शाहरुख खान ने कुछ समय के लिए उनकी जगह ली थी, लेकिन अमिताभ आज तक इस शो की मेजबानी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें