Hariyali Teej Ki Aarti: आज हरियाली तीज का व्रत है. हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए खास होता है. इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती है. हरियाली तीज व्रत में महिलाएं सोलह शृंगार करके शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. मान्यता है कि इससे उनके पति की आयु में वृद्धि होती हैं. वहीं जो कुंवारी कन्याएं यह व्रत रखती हैं, उनके विवाह में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का पूजन करने के बाद ध्यान रखें की माता पार्वती की आरती जरुर करें. यहां से पढ़ें हरियाली तीज व्रत की आरती…
भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्ति, एक चौकी, सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, हरी साड़ी, एक चुनरी, वस्त्र, लाल फूल, दूर्वा, हल्दी, कुमकुम, जनेऊ, अक्षत्, कलश, घी, सिंदूर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, पान, सुपारी, गंगाजल, दही, शहद, चंदन, फूल, माला, मिठाई, धूप, दीप, गंध आदि.
हरियाली तीज पूजा के लिए भोग
पूजा के दौरान आप माता पार्वती, शिवजी और गणेश जी को सूजी हलवा, शहद, खीर, घेवर, गुड़ की मिठाई आदि में से कोई भी भोग लगा सकते हैं.
Also Read: हरियाली तीज पर सुहागिनें करें ये उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
जय पार्वती माता जय पार्वती माता। ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता। अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता।।
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुणगु गाता। जय पार्वती माता जय पार्वती माता।।
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा। देव वधुजहं गावत नृत्य कर ताथा।।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।। सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता।।
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता। जय पार्वती माता जय पार्वती माता।।
शुम्भ निशुम्भ विदारेहेमांचल स्याता। सहस भुजा तनुधरिके चक्र लियो हाथा।।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता। सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता।।
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता। जय पार्वती माता जय पार्वती माता।।
देवन अरज करत हम चित को लाता। गावत दे दे ताली मन मेंरंगराता।।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता। श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता।।
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता। जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।।