16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस रक्षा बंधन भाई-बहन मध्य प्रदेश की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर करें विजिट, देखिए सूची

Best Places To Visit With Your Siblings: मध्य प्रदेश अपनी संस्कृति और खूबसूरत जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है. इस राज्य में कई खूबसूरत और हसीन जगहें हैं जहां भाई-बहन इस रक्षाबंधन घूमने आ सकते हैं.

Best Places To Visit With Your Siblings: मध्य प्रदेश अपनी संस्कृति और खूबसूरत जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां की खूबसूरत जगहों की यात्रा करना सभी पर्यटक के लिए सपने से कम नहीं होता है. इस राज्य में कई खूबसूरत और हसीन जगहें हैं जहां भाई-बहन इस रक्षाबंधन घूमने आ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से

भीमबेटका

भीमबेटका मध्य प्रदेश का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो प्राचीन भारतीय कला और संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण है. भीमबेटका एक प्राचीन गुफा स्थल है जो भारतीय शिल्पकला की प्राचीनता को प्रदर्शित करता है. यहां के चित्र और विहार वास्तुकला की अद्भुतता को दर्शाते हैं और इसे भारतीय संस्कृति और विरासत का एक महत्वपूर्ण रूप माना जाता है. इसमें मिलने वाले चित्र और विहारों में बौद्ध धर्म के मूल सिद्धांतों को प्रस्तुत किया गया है. यहां की गुफाएं बौद्ध संस्कृति के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक हैं और इनमें बौद्ध सिद्धांतों और धर्म के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है. यहां मध्य प्रदेश में घूमने लायक जगहों में से एक है. यहां आप अपनी फैमिली के साथ सैर करने जा सकते हैं.

खजुराहो (मध्य प्रदेश)

खजुराहो भारत के चंदेल राजवंश के शासकों द्वारा निर्मित प्राचीन नगरी है. यह भारतीय वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है और इसे विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है.खजुराहो के मंदिरों की सजग नक्काशी और उनकी विशेषता ने इसे एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल बना दिया है. इसका निर्माण 10वीं और 11वीं सदी में हुआ था जब चंदेल राजवंश अपने राज्य के समृद्धि और साहित्यिक संदर्भों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से बनवाएं थे. खजुराहो में पहले लगभग 85 मंदिर थे, लेकिन वर्तमान में कुछ मंदिर ही बचे हुए हैं. ये मंदिर विभिन्न देवी-देवताओं के समर्पित हैं और मुख्य रूप से तांत्रिक और वैष्णव पंथी मंदिर हैं. खजुराहो के मंदिरों की मुख्य विशेषता उनके वृहद और अद्भुत शिल्पकला, मूर्ति और नक्काशी में है. यहां गुरुवार को सांझी आरती के समय मंदिरों में आरती और भजन की धुनें सुनाई जाती हैं. यहां विदेश से भी पर्यटक घूमने आते हैं.

ओरछा मध्य प्रदेश

ओरछा मध्य प्रदेश के एक ऐतिहासिक स्थल है जो चंदेल राजवंश के समय की यादगार और शानदार विरासत को प्रस्तुत करता है. यह एक प्राचीन नगरी है जो वृद्धि के दौरान चंदेल राजवंश की राजधानी थी. ओरछा भारतीय इतिहास, संस्कृति और कला के बेहद महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है. ओरछा के इतिहास में बौद्ध और हिंदू धर्म के स्थानों के रूप में इस्तेमाल होने वाले मंदिर, महल, और विहारों का निर्माण चंदेल राजा महाराजा रुद्रप्रताप द्वारा किया गया था. ओरछा के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में ओरछा का किला, राम राजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, राज महल, लक्ष्मण मंदिर, जहांगीर महल, फूल बाग आदि शामिल हैं. ओरछा का किला और महल महाराजा रुद्रप्रताप द्वारा 16वीं सदी में निर्मित किए गए थे और इनमें भारतीय शिल्पकला की श्रेष्ठता का विशेष नमूना देखने को मिलता है. हर साल यहां लाखों पर्यटक सैर करने आते हैं.

Also Read: Kolkata की भूतिया जगहें, जहां दिन ढलते ही जोर-जोर से हंसते हैं भूत
सांची

सांची मध्य प्रदेश में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है. यह बौद्ध धर्म के सम्प्रदायों के लिए अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण स्थल है. सांची विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है. सांची के मंदिरों का निर्माण बौद्ध सम्राट अशोक ने 3वीं सदी ईसा पूर्व में करवाया था. ये मंदिर बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और ध्यान के स्थान हैं. सांची में चंद्रगुप्ता मौर्य के शिष्य महिंद्र द्वारा बौद्ध धर्म के अद्भुत विस्तार के लिए भी जाना जाता है. यह भारतीय इतिहास और बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थलों में से एक होने के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें