21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: BPSC के सदस्य डॉ. अरुण भगत की पत्नी झपटमार का बनीं शिकार, गले से सोने की चेन छीनकर भागे बाइक सवार

पटना में बीच सड़क पर झपटमारों ने बीपीएससी के सदस्य डॉ. अरुण भगत की पत्नी के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए. बेली रोड़ पर बीपीएससी कार्यालय के सामने झपटमारों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं झपटमारों की शक्ल सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है.

Bihar Crime News: बिहार में सड़क पर बेखौफ होकर झपटमार घूम रहे हैं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. राजधानी पटना में इन दिनों झपटमारों का आतंक है. रविवार को इन झपटमारों का शिकार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सदस्य डॉ. अरुण भगत बन गए. जब बीच सड़क पर झपटमारों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये. घटना आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है. बेली रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया.

पटना के बेली रोड पर घटना को दिया अंजाम

बेली रोड पर बीपीएससी के सामने झपटमारों ने डॉ अरूण भगत की पत्नी को अपना निशाना बनाया और उनकी चेन झपटकर फरार हो गए. डॉ अरूण ने बताया कि वो सुबह अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहे थे. बेली रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में शिवलिंग का रूद्राभिषेक करना था. अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक उनकी पत्नी के करीब पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. बाइक सवार युवकों ने हेल्मेट नहीं पहना था. वो हाईकोर्ट की ओर भाग गए.

ढाई भर वजन का चेन छीना, सीसीटीवी में कैद झपटमार

डॉ अरूण ने बताया कि चेन ढाई भर वजनी था और करीब डेढ़ लाख रूपए उसकी कीमत थी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गयी है और उन्होंने फुटेज में पूरी घटना देखी. झपटमार की भी उसमें शक्ल दिख रही है. बताया कि इस घटना की शिकायत शास्त्रीनगर थाने में उन्होंने की है. पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें कहा है कि झपटमार पकड़े जाएंगे और चेन रिकवर किया जाएगा.

Also Read: बिहार: गोपालगंज के स्कूल में मासूम की हत्या, मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट में गोलीबारी, जानिए अपराध की बड़ी खबरें
सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

डॉ अरूण ने बताया कि शिकायत एसएचओ रामशंकर सिंह ने दर्ज की है जबकि जांच के लिए आइओ प्रह्लाद झा को बनाया गया है. उन्होनें इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि हमारी नियुक्ति राज्यपाल करते हैं. पहले मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाती थी लेकिन अब कोई सिक्युरिटी नहीं दी जाती है. कब किस अनहोनी का शिकार बन जाएं, कोई नहीं कह सकता. आज की घटना ने मुझे काफी चिंतित कर दिया है. हमें इसकी कल्पना भी नहीं थी.

पटना में नहीं थम रहा झपटमार का आतंक

बता दें कि पटना में झपटमार लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बाइक सवार बदमाशों ने बीते गुरुवार की सुबह श्रीकृष्णापुरी थाने के सामने महिला नविता सिन्हा के गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन ली और भाग गये. नविता ने बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. नविता सिन्हा श्रीकृष्णापुरी थाने के समीप पेट्रोल पंप के पीछे रहती हैं. नविता अपने घर से बच्चे को लेकर निकली और सड़क पर स्कूल बस पर चढ़ाने के लिए जा रही थी. इसी बीच उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली. अचानक हुई इस घटना से नविता काफी डर गयी. उन्होंने हो-हल्ला मचाया लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. बाइक सवार बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि थाना के सामने स्नेचिंग करने की हिम्मत कर रहे हैं.

खगौल में महिला से पर्स छीनकर भाग रहे झपटमार को लोगों ने पकड़ा

पिछले दिनों खगौल में महिला का पर्स छीनकर भाग रहे बाइक सवार एक बदमाश को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया. मामला मंगलवार शाम थाना क्षेत्र के लंका कॉलोनी की है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाश को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. नेऊरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला बाजार से अपने घर लौट रही थी. नेऊरा कॉलोनी के शिव मंदिर के पास पहुंचने पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला से पर्स छीन लिया और फरार हो गये. महिला के शोर मचाने पर पास खड़े कुछ युवक बाइक से बदमाशों का पीछा किया. लंका कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिर पड़े. पीछा कर रहे युवा एक बदमाश को धर दबोचा जबकि एक बदमाश भाग निकला. पकड़े गये बदमाश की पहचान हरिदासपुर निवासी रंजीत पांडेय के बेटे सौरव कुमार पांडेय की रूप में हुई. जबकि फरार बदमाश उसरी का रहने वाला मोनू है. हालांकि पकड़े गये बदमाश के विरुद्ध पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी.

दानापुर में महिला से सोने की चेन छीनी

दानापुर थाना के सगुना मोड़ के पास शुक्रवार की शाम को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.. इस संबंध मŽ बलिया के उजियारपुर निवासी नूतन कुमारी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने तब घटना कोअंजाम दिया जब वो सगुना के पाास एक निजी अस्पताल के पास से गुजर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें