पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह स्थित बीआरसी में 19 और 21 अगस्त को प्रखंड के 116 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में संचालित मध्याह्ण भोजन का ऑडिट निर्धारित किया गया है. इसका आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र जारी कर दिया है. जिला से ऑडिट टीम शनिवार को गालूडीह बीआरसी पहुंची. सूचना मिलते ही झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल अध्यक्ष उत्तम दास के नेतृत्व में काफी संख्या में शिक्षक पहुंचे. दोबारा ऑडिट का विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया.
शिक्षकों का कहना था कि फरवरी 2023 में एमडीएम का ऑडिट हुआ है. फिर अब दोबारा क्यों हो रहा है. शिक्षकों ने ऑडिट टीम पर मुद्रादोहन का आरोप भी लगाया. इससे ऑडिट टीम ने इनकार कर दिया. शिक्षक संघ के उत्तम दास ने कहा कि फरवरी में ऑडिट के दौरान पटमदा से पैसे लेनदेन का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस कारण जिला शिक्षा विभाग ने तब ऑडिट को रद्द कर दिया.
अब फिर से पूर्वी सिंहभूम के तमाम 1600 स्कूलों में एमडीएम का ऑडिट कराने का आदेश जारी कर दिया गया है, यह गलत है. शिक्षक संघ ने कहा कि जहां पहले ऑडिट हो गया है, वहां दोबारा ऑडिट नहीं कराया जाये. जहां आपत्ति हुई है, वहां कराया जाये. शिक्षक संघ ने कहा कि फरवरी में रॉय कंपनी, अब सुनील एंड कंपनी को ऑडिट का काम मिला है. ऑडिट टीम ने कहा कि 80 प्रतिशत ऑडिट हो चुका है. घाटशिला प्रखंड पहुंचे तो विरोध हुआ.
Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह और घाटशिला में सट्टा-मटका का खेल, लेनदेन को लेकर हंगामा
ऑडिट टीम ने कहा : जिला को देंगे सूचना
शिक्षकों के विरोध पर ऑडिट टीम बैरंग लौट गयी. कहा जिला शिक्षा अधीक्षक को इसकी सूचना देंगे. विरोध करने वालों में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल अध्यक्ष उत्तम दास, अनुमंडल संयोजक प्रीतम सोरेन, घाटशिला के अध्यक्ष सुनील मुर्मू, सचिव किशोर महंती, धालभूमगढ़ के अध्यक्ष ननी गोपाल हेंब्रम, जिला सदस्य सिंहराय किस्कू, डुमरिया के सचिव दुलाराम मार्डी, रतन लाल भकत, हाबीर चंद्र मुर्मू, राज्य सदस्य सपन मुंडा आदि शामिल थे.
शिक्षक अपने स्कूलों का ऑडिट करायें : बीइइओ
घाटशिला के बीइइओ सुबोध कुमार राय ने कहा है कि जिला से एमडीएम के ऑडिट का आदेश आया है. शिक्षक अपने-अपने स्कूलों का ऑडिट करायें. किसी तरह की कोई अनियमितता होगी, तो बीआरसी को साक्ष्य के साथ लिखित जानकारी दें. कार्रवाई होगी.