17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नीट परीक्षा में छूट मिलने तक DMK का प्रदर्शन जारी रहेगा’, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का वादा

सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राज्य के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया.

NEET Exam : सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को राज्य के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) से छूट के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया. स्टालिन के बेटे तथा कैबिनेट मंत्री उदयनिधि की अगुवाई में पार्टी की नीट को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी भूख हड़ताल आज से पूरे तमिलनाडु में शुरू हुई.

‘केंद्रीय प्रवेश परीक्षा से छूट मिलने तक द्रमुक नहीं रुकेगी’

स्टालिन ने एक शादी समारोह में कहा कि तमिलनाडु को केंद्रीय प्रवेश परीक्षा से छूट मिलने तक द्रमुक नहीं रुकेगी. वहीं, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीट का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने के लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की. स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि पर उनकी हाल में की टिप्पिणयों के लिए निशाना साधा कि वह राज्य के नीट विरोधी विधेयक पर कभी हस्ताक्षर नहीं करेंगे.

‘राज्यपाल का काम केवल ‘‘डाकिये’’ का’

स्टालिन ने कहा कि यह मामला अब राष्ट्रपति के पास है और राज्यपाल का काम केवल ‘‘डाकिये’’ का है, जिन्हें राज्य विधानसभा द्वारा पारित मामलों को राष्ट्रपति भवन भेजना पड़ता है. सत्तारूढ़ पार्टी की भूख हड़ताल मदुरै के अलावा पूरे राज्य में हो रही है जहां विपक्षी अन्ना द्रमुक आज अपना विशाल राज्य सम्मेलन आयोजित कर रही है. पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि के साथ द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों दुरईमुरुगन, एम. सुब्रमण्यम और पीके शेखर बाबू, पार्टी के सांसद, विधायक और चेन्नई की महापौर प्रिया आर ने भी यहां वल्लूवर कोट्टम में प्रदर्शन में भाग लिया.

भूख हड़ताल का आह्वान किया गया

नीट की वजह से कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले अभ्यर्थियों की एक तस्वीर यहां मंच पर लगायी गयी और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पिछले सप्ताह एक अभ्यर्थी की कथित आत्महत्या के मद्देनजर इस केंद्रीय प्रवेश परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है. शादी समारोह में स्टालिन ने दोहराया कि उनकी पार्टी नीट लागू होने के बाद से ही उसका विरोध कर रही है.

विधानसभा द्वारा पारित विधेयक लौटा दिया गया

उन्होंने कहा कि अन्ना द्रमुक सरकार के दौरान विधानसभा द्वारा पारित विधेयक लौटा दिया गया था और तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका खुलासा नहीं किया था, इसके बाद विधेयक समाप्त हो गया था. उन्होंने राज्यपाल की हाल की टिप्पणियों के संदर्भ में कहा, ‘‘राष्ट्रपति को केंद्र की सलाह पर विधेयक पर फैसला करना चाहिए. केवल राष्ट्रपति के पास शक्ति है न कि राज्यपाल के पास, उनका काम केवल डाकिये का है, जो हमने भेजा है, उन्हें वह भेजना पड़ेगा.’’

”यह संघर्ष जारी रहेगा”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह संघर्ष जारी रहेगा, नीट में छूट मिलने तक द्रमुक नहीं रुकेगी. भले ही सत्ता में रहे या न रहे, यह आंदोलन लोगों के लिए काम करता रहेगा.’’ यहां प्रदर्शन स्थल पर दुरईमुरुगन ने कहा कि बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार नीट के खिलाफ तमिलनाडु के आग्रह को स्वीकार नहीं कर रही है.

नीट का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने का आरोप

इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलई ने सत्तारूढ़ द्रमुक पर नीट का ‘‘राजनीतिकरण’’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नीट कोई मुद्दा नहीं है लेकिन द्रमुक ने इसे एक भावुक मसले में बदल दिया है जिसके कारण अब छात्र आत्महत्या कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि देश में किसी अन्य राज्य में इस तरह से लोगों की मौत नहीं हुई. अन्नामलई ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वे (द्रमुक) इस पर राजनीति कर रहे हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें