Bus Accident In Uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 27 अन्य घायल हो गए. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को एंबुलेंस के जरिए चिकित्सालय भेजा गया. दुर्घटना के समय बस में 35 लोग सवार थे. दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीर्ष अधिकारियों से बातकर दुर्घटना की जानकारी ली और उन्हें राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा मेडिकल दल मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में एक हेलीकॉप्टर को मदद के लिए तैयार रखा गया है.
अपडेट जारी है…
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया शोक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को उत्तराखंड में हुए बस हादसे में राज्य के सात तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया और कहा कि प्रशासन लगातार उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में है. अधिकारियों ने यहां कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई बस में सवार तीर्थयात्री गुजरात के भावनगर के थे. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 27 अन्य घायल हुए हैं. दुर्घटना के समय बस में 35 लोग सवार थे.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री पटेल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से गुजरात के तीर्थयात्रियों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क बनाए हुए है. गुजरात सरकार मृत तीर्थयात्रियों का विवरण प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.