16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: चाकू से पत्नी की गला रेतकर हत्या, थाने में सरेंडर कर बोला डॉक्टर-मैंने अपनी पत्नी को मार डाला

बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही उनकी शादी नीलगंज निवासी रत्नतमा डे (25 वर्ष) से हुई थी. कथित तौर पर शादी के बाद से अरिंदम और रत्नतमा के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. वैवाहिक अशांति के कारण चिकित्सक की पत्नी पिछले आठ माह से अपने मायके में रह रही थी.

बनगांव (पश्चिम बंगाल): उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत हेलेंचा ग्राम पंचायत के मांडवघाटा गांव में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया. पेशे से चिकित्सक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अरिंदम बाला (28 वर्ष) बताया गया है. उन्होंने हाल ही में कोलकाता के पीजी हॉस्पिटल से एमडी कोर्स पूरा किया है.

दो साल पहले ही हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही उनकी शादी नीलगंज निवासी रत्नतमा डे (25 वर्ष) से हुई थी. कथित तौर पर शादी के बाद से अरिंदम और रत्नतमा के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था. वैवाहिक अशांति के कारण चिकित्सक की पत्नी पिछले आठ माह से अपने मायके में रह रही थी.

Also Read: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, यूजीसी को दी गयी जादवपुर विश्वविद्यालय की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं

हत्या के बाद किया थाने में सरेंडर

बताया जाता है कि आरोपी अरिंदम बाला रात को पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा. उसने अपने पिता विवेकानंद बाला और भाई अनिर्बान बाला से खाना खाने को कहकर घर के ऊपरी मंजिल पर पत्नी के साथ चला गया. दोनों दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चले गये. रविवार सुबह वह घर से निकला और बोला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. फिर सीधे बागदा थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. खबर पाकर बागदा थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रत्नतमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: जादवपुर मामले में सीबीआई, एनआईए, एनसीबी को शामिल करने के लिए हाईकोर्ट में जनहित मामला दायर

चाकू से पत्नी का गला रेत थाने पहुंचा डॉक्टर

अरिंदम के भाई अनिर्बान ने कहा कि अरिंदम की शादी दो साल पहले हुई, लेकिन भाभी कभी भी साथ नहीं रहीं. सुबह बड़े भाई दूसरी मंजिल से नीचे आये और बोले कि उन्होंने बहुत बुरा काम किया है. उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हारी भाभी की गर्दन पर छुरी चला दी है. अरिंदम के पिता विवेकानंद ने कहा कि हमें सुबह-सुबह घटना के बारे में पता चला. जब बड़ा बेटा नीचे आकर बोला कि ‘मैंने रत्नतमा को चाकू से मार डाला है.’ इसके बाद उसने थाने जाकर सरेंडर किया.

Also Read: झारखंड के पलास्थली से बंगाल के अंडाल तक कब चलेगी ट्रेन? आश्वासन समिति की बैठक में स्पीकर को मिली ये जानकारी

प्यार के बाद की थी शादी, चल रहा था अनबन

सूत्रों के मुताबिक, रत्नतमा भी एक होम्योपैथिक चिकित्सक थीं. उनका अरिंदम से प्रेम संबंध था. इसके बाद उन्होंने शादी की थी. रत्नतमा अपने पति से झगड़े के कारण काफी समय तक अपनी ससुराल में ही रह रही थी. शनिवार की रात अरिंदम उसे लेकर आया था. दोनों दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चले गये थे और उसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया.

Also Read: बंगाल : जादवपुर घटना में पुलिस ने अब तक 9 से अधिक छात्रों को किया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

क्या कहती है पुलिस

पुलिस का कहना है कि अरिंदम के कमरे में चारों ओर खून ही खून बिखरा हुआ था. पुलिस का अनुमान है कि अरिंदम ने रत्नतमा की हत्या की है, लेकिन क्यों की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह ही कारण बताया जा रहा है. वहीं पुलिस यह संदेह जता रही है कि क्या कहीं किसी गलत संबंध के संदेह में तो हत्या नहीं की गयी है. पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

Also Read: Video: पश्चिम बंगाल के अंडाल से ब्राउन सुगर के साथ एक बुजुर्ग गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें