18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधु इनक्लेव अपार्टमेंट की कहानी: बुकिंग के 9 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट, रेरा के आदेश का भी नहीं हुआ पालन

वर्ष 2014 में जब लोगों ने यहां फ्लैट की बुकिंग की, तो बिल्डर ने काफी तेजी से काम किया. एक साल में ही बिल्डर ने 70 प्रतिशत काम कर दिया था. लेकिन, इसके बाद अचानक से काम बंद कर दिया गया, जो आज तक बंद ही है

गुरुद्वारा रोड हटिया के मधु इनक्लेव अपार्टमेंट में वर्ष 2014 में लोगों ने फ्लैट बुक कराया. लेकिन, अब तक इन लोगों को फ्लैट नहीं मिल पाया है. फ्लैट की बुकिंग करने वाले 20 लोगों ने बिल्डर को 25 से 30 लाख (90-95 प्रतिशत) रुपये का भुगतान कर दिया है. फिर भी इन्हें फ्लैट हैंडओवर नहीं किया गया है. इन लोगों का कहना है कि इस मामले की शिकायत नगर निगम, रेरा व जिला प्रशासन से भी की गयी. रेरा ने दो मई 2019 को हमारे पक्ष में फैसला देते हुए बिल्डर से कहा था कि तीन माह के अंदर सभी को फ्लैट हैंडओवर करें. लेकिन, अब तक फ्लैट नहीं दिया गया. बिल्डर फ्लैट बुक कराने वाले लोगों से और पैसे की मांग कर रहा है.

वर्ष 2014 में जब लोगों ने यहां फ्लैट की बुकिंग की, तो बिल्डर ने काफी तेजी से काम किया. एक साल में ही बिल्डर ने 70 प्रतिशत काम कर दिया था. लेकिन, इसके बाद अचानक से काम बंद कर दिया गया, जो आज तक बंद ही है. वर्ष 2020 में बरसात के दौरान जब फ्लैट बुक करानेवाले लोग अपार्टमेंट का निरीक्षण करने पहुंचे, तो यहां अत्यधिक पानी का रिसाव दिखा. इसके बाद लोगों ने आपस में 17.60 लाख चंदा कर इसकी मरम्मत करायी. ताकि, यह बिल्डिंग खंडहर होने से बच जाये. इस अपार्टमेंट में कुल 20 फ्लैट हैं.

बिल्डर ने नहीं उठाया फोन :

इस संबंध में प्रभात खबर के संवाददाता ने अनन्या कंस्ट्रक्शन के बिल्डर अमित प्रणय कुमार का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9471717947 पर संपर्क किया. लेकिन, रिंग होने के बाद भी बिल्डर ने फोन नहीं उठाया.

आपके साथ भी धोखा हुआ है तो प्रभात खबर को दें सूचना

बिल्डरों की वादाखिलाफी के खिलाफ फ्लैटधारक प्रभात खबर को सूचना दे सकते हैं. प्रभात खबर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करेगा. सूचनाएं ह्वाट्सऐप नंबर 9431188711 या 9334248126 पर दे सकते हैं. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें