25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाग पंचमी पर सोमेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सवा लाख लीटर जल से किया महादेव का जलाभिषेक

सातवीं सोमवारी को सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में देर शाम तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. सुबह से ही अनुमंडल प्रशासन, मंदिर प्रबंधन, एनसीसी के कैडेट व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालु शिवभक्तों की सुख- सुविधा को लेकर तत्पर थे.

मोतिहारी. सावन माह की सातवे सोमवारी व नाग पंचमी के अवसर पर रविवार देर रात्रि से ही मंदिर प्रांगण और पूरा मेला क्षेत्र बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व अनुमंडल प्रशासन की उपस्थिति में प्रथम पूजा के बाद ढाई बजे पट को खोल दिया गया. पट खुलते ही बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे के साथ भक्तगण अरघा में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना में जुट गये. सातवीं सोमवारी को सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में देर शाम तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. सुबह से ही अनुमंडल प्रशासन, मंदिर प्रबंधन, एनसीसी के कैडेट व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालु शिवभक्तों की सुख- सुविधा को लेकर तत्पर थे.

तड़के सुबह से लग गयी थी शिवभक्तों की कतार

शिवभक्तों की कतार तड़के सुबह बरवां हनुमान मंदिर तक पहुंच गयी थी. श्रावणी मेले में इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान था. सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा सोमेश्वरनाथ का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे. वहीं रुटलाइन में रात्रि से ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी लगातार एसडीएम संजीव कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, बीडीओ अमित कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा की जा रही थी. सातवें सोमवार व शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए रविवार रात करीब बारह बजे से ही महिला व पुरुष श्रद्धालु कतार में बैठकर मंदिर के पट खुलने का इंतजार करने लगे.

देर शाम तक चलता रहा जलाभिषेक

श्रद्धालुओं ने हाथ में जलपात्र लिये बोल बम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. सुबह 10 बजे राग भोग के लिए आधे घंटे का विराम कराया गया. विराम के बाद पुनः श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए पट खोल दिया गया. उसके बाद अचानक श्रद्धालु शिवभक्तों की भीड़ अप्रत्याशित बढ़ने लगी, जो देर शाम तक चलता रहा. जलाभिषेक के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग अर्घा की व्यवस्था थी. गर्भगृह के दोनों दरवाजे के पास लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा था. डीजे पर कई तरह के भोजपुरी गीतों पर नाचते गाते हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पर सवार व पैदल महिला पुरुष व बच्चे विभिन्न नदियों के जल लेकर शिवनगरी में जलाभिषेक के लिए प्रवेश कर रहे थे, जो देर शाम तक चलता रहा.

देर रात भक्त कतारबद्ध हो गये थे हजारों की संख्या में श्रद्धालु

रविवार की देर रात हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त कतारबद्ध हो गये थे. श्रद्धालुओं के कतार में ऊपर शेड, पंखा, कतार में खड़े भक्त के दर्शन के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था किया गया था. वहीं नियंत्रण कक्ष में खोया पाया कक्ष, मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस सहित व्यवस्था किया गया था. मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था व श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डेढ़ दर्जन स्थान पर नियंत्रण कक्ष, फिक्स व ड्राप गेट बनाये गए थे. नियंत्रण कक्ष में उपस्थित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शहर में वाहन प्रवेश पर रोक के साथ-साथ श्रद्धालुओं की मदद करते देखे गये.

पूरी तरह मुस्तैद थी स्वास्थ्य विभाग की टीम

तीन लेयर में सृरक्षा व्यवस्था के अलावा सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी पड़ाव स्थलों पर गश्त करते नजर आए. नियंत्रण कक्ष में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक कर्नल डॉ उज्ज्वल प्रताप के निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद थी. अनुमंडल प्रशासन व मंदिर प्रबंधन को अनुमान है कि सोमवार की देर शाम तक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव का लगभग सवा लाख लीटर जल से दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें