15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़

एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने महिला और पुरुष दोनों टीमों की घोषणा कर दी है. भारत ने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशियन गेम्स के लिए बी टीम का चुनाव किया है. रुतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत मेडल का प्रबल दावेदार है.

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 10

रुतुराज गायकवाड़ का मानना है कि किसी टीम का नेतृत्व करना आसान काम नहीं है लेकिन वह अगले महीने एशियाई खेलों में भारत की कप्तानी करते समय चेन्नई सुपर किंग्स में अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख पर अमल करके उनकी तरह इसे सरल बनाने की कोशिश करेंगे.

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 11

गायकवाड़ हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में युवा टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि उस समय टीम के सीनियर खिलाड़ी विश्वकप की तैयारियों में लगे होंगे. गायकवाड़ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो किसी टीम की कप्तानी करना बेहद जटिल चीज है. जैसे कि माही भाई (धोनी) हमेशा कहते रहते हैं कि एक बार में एक मैच पर ध्यान दो और भविष्य को लेकर चिंता मत करो.’

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 12

गायकवाड़ ने कहा, ‘हर कोई चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करता है. मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो सोशल मीडिया पर ध्यान देते हैं या फिर उन बातों पर गौर करते हैं जो मेरे बारे में कही जा रही हों.’

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 13

गायकवाड़ ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की 33 रन से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि यह एक ऐसी चीज है जो मैंने चेन्नई सुपर किंग्स में सीखी. मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और फिर घर लौट कर अपने दोस्तों के साथ समय बिताने को लेकर मेरी राय बहुत स्पष्ट है.’

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 14

वेस्टइंडीज दौरे में अधिकतर समय बाहर बैठे रहने वाला दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आयरलैंड में पारी का आगाज कर रहा है. उन्होंने दूसरे मैच में धीमी शुरुआत के बाद 43 गेंदों पर 58 रन की मैच विजेता पारी खेली.

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 15

गायकवाड़ ने कहा, ‘रात को बारिश होने के कारण विकेट में थोड़ी नमी थी और गेंद रुक कर बल्ले पर आ रही थी. ऐसे में इस विकेट पर शॉट खेलना आसान नहीं था. सलामी बल्लेबाज होने के कारण मेरे पास कुछ गेंदों को छोड़कर क्रीज पर पांव जमाने और फिर उसकी भरपाई करने का मौका था.’

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 16

उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर जब बाकी बल्लेबाज क्रीज पर उतरते हैं तो बहुत कम ओवर बचे रहते हैं और ऐसे में आप अधिक गेंदों को खाली नहीं छोड़ सकते. एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको विकेट का आकलन करने का पर्याप्त समय मिलता है.’

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 17

गायकवाड़ को नियमित तौर पर खेलने का मौका नहीं मिलता और इसलिए आयरलैंड श्रृंखला उनके लिए अधिक महत्वपूर्ण बन जाती है. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद महत्वपूर्ण है. जब आप पहले मैच से खेलते हो तो यह काफी भिन्न होता है. आप काफी आत्मविश्वास, अच्छी तैयारी और सही मानसिकता के साथ क्रीज पर उतरते हो. मुख्य टीम में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए वहां मौका नहीं है. ऐसे में यह शानदार अवसर है और अभी हमें एक और मैच खेलना है.’

Undefined
एमएस धोनी से मिली सीख को एशियन गेम्स में कप्तानी करते समय आजमाएंगे रुतुराज गायकवाड़ 18

रिंकू सिंह की भी तारीफ करते हुए गायकवाड़ ने कहा, ‘वह आईपीएल में ही सबका चहेता खिलाड़ी बन गया था. इस साल वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, उसमें काफी परिपक्वता नजर आती है और सबसे अच्छी बात यह है कि वह पहली गेंद से ही आक्रमण नहीं करता है. वह परिस्थितियों का आकलन करके फिर आक्रमण करता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें