लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना के बाद अयोध्या के राजू दास ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही हुई घटना की तरह की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होने की बात कही है. इसके बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है. राजू दास की टिप्पणी ट्विटर पर वायरल होने के बाद से उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गयी है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जूताकांड के बाद अयोध्या हनुमानगढ़ी महंत राजूदास का बयान@rajudasayodhya @rajudasji99 pic.twitter.com/IrXKPztUIY
— धनंजय सिंह (@ds2902911gmail1) August 21, 2023
अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने राजू दास की टिप्पणी के बाद आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि केवल भगवा पहन लेने से आप संत नहीं हो सकते, आप महात्मा नहीं हो सकते हैं. संत महात्मा बनने के लिये आपका आचरण अच्छा होना चाहिए. पवन पांडेय ने उन्हें एक बीमारी से ग्रस्त बताते हुए अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजू दास आप नहीं आप जैसे सैकड़ों लाखों लोग अखिलेश यादव पर उंगली उठाने की हैसियत में नहीं है. अपनी हद और अपनी हैसियत में रहकर बयान दिया करिये.
सस्ती लोकप्रियता पाने का इतना शौक है तो किसी … से टकरा कर लोकप्रियता हासिल करिये. लेकिन किसी नेता के बारे में किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में किसी पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में, जिसने विकास का नया आयाम स्थापित किया हो, उसके बारे में गलत टिप्पणी करके अमर्यादित बात बोलकर सस्ती लोकप्रियता न हासिल करिये, वरना आप समझदार हैं, हम भी इसी अध्योध्या के रहने वाले हैं. कृपया अपनी हद में रहे, गरिमा में रहें, मर्यादा में रहें. अपनी मर्यादा लांघने का प्रयास न करें.
शठे शाठ्यम समाचरेत् ।
राजूदास जी कृपया अपनी हद और मर्यादा में रहें, मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पर गलत टिप्पणी करने से बचें अन्यथा आपके ऊपर भी फटे जूतों की बौछार हो सकती है ।@yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/lnXz2winbH
— Pawan Pandey (@pawanpandeysp) August 21, 2023
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि ‘श्री राजू दास जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की बात करने की का आपका स्तर नहीं , समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर भी जूता क्या अंगुली भी उठवाने की बात सोचिएगा मत ,गुंडागर्दी हम करते नहीं लेकिन बर्दाश्त भी नहीं करते, कानून की हद में रहें , सभ्य समाज के जिम्मेदार नागरिक बनें ,सुझाव समझें या चेतावनी.’
श्री राजू दास जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की बात करने की का आपका स्तर नहीं , समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर भी जूता क्या अंगुली भी उठवाने की बात सोचिएगा मत ,गुंडागर्दी हम करते नहीं लेकिन बर्दाश्त भी नहीं करते, कानून की हद में रहें , सभ्य समाज के जिम्मेदार नागरिक बनें ,सूझाव… pic.twitter.com/W59wRwGM0b
— Smt Juhie Singh (@juhiesingh) August 21, 2023