18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अब 90 किलोमीटर का होगा जेपी गंगा पथ, कोईलवर से करजान तक होगा विस्तार, जानिए कबतक होगा तैयार..

जेपी गंगा पथ का विस्तार अब किया जाएगा और यह 90 किलोमीटर लंबाई का अब होगा. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को गायघाट, भद्रघाट, खाजेकलां घाट, कंगन घाट में कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. जानिए अधिकारियों को क्या निर्देश दिए..

पटना: जेपी गंगा पथ का विस्तार अब पश्चिम में दीघा से कोईलवर तक होगा, जबकि पूरब में दीदारगंज से बख्तियारपुर होते हुए इसे करजान तक बढ़ाया जायेगा. इसकी कुल लंबाई करीब 90 किमी हो जायेगी. दीघा से गांधी मैदान तक के जेपी गंगा पथ का सात किलोमीटर वाला भाग हरा-भरा होगा. इसके लिए एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. यहां लोगों के टहलने से लेकर घूमने–फिरने, साइकिलिंग, छठ व्रतियों के लिए घाटों पर सुविधा आदि की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. 90% क्षेत्र को हरित और 10% क्षेत्र को मूलभूत सुविधाओं से युक्त क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जेपी गंगा पथ का मुआयना किया. इसके पहले उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.

क्या बोले नीतीश कुमार?

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के शुरुआती दौर में जेपी गंगा पथ के तीसरे फेज के पूरी तरह से बनने आसार हैं. बैठक के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रजेंटेशन देकर योजना की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि दीघा से शेरपुर होते हुए कोइलवर तक जेपी गंगा पथ 35 किमी का होगा. इसके अलावा दीदारगंज से बख्तियारपुर हुए करजान तक गंगा पथ की लंबाई 42.5 किमी होगी. दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ की लंबाई करीब 13 किमी है. विस्तारीकरण के बाद यह पथ लगभग 90 किमी का हो जायेगा. मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे.

जेपी गंगा पथ पहुंचे नीतीश कुमार

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ जेपी गंगा पथ पर दीघा से गांधी मैदान तक के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर प्रस्तावित परियोजना का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित परियोजना पर ठीक से काम करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पार्कों का निर्माण होने से यह क्षेत्र सुंदर और हरा–भरा दिखेगा. लोगों को घूमने-टहलने में भी सहूलियत होगी. छठव्रतियों के लिए घाटों का बेहतर प्रबंधन होने से उन्हें सुविधा होगी.

Also Read: बिहार: सोमवारी के दिन भागलपुर में 4 बच्चों की डूबने से मौत, कोसी-सीमांचल में आधा दर्जन लोगों की गयी जान
गायघाट से दीदारगंज तक का काम 2024 के शुरू में पूरा होने के आसार

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जेपी गंगा पथ का एक हिस्सा (दीघा से गायघाट तक) बनकर तैयार हो गया है. दूसरा हिस्सा (गायघाट से दीदारगंज तक) भी जल्दी से बनकर तैयार हो जायेगा. सब काम जल्द हो जाए और लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले, यही देखने के लिए हम यहां बराबर आते रहते हैं. जेपी गंगा पथ के इस प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के शुरुआती दौर में दीदारगंज तक सड़क बना ली जायेगी. पिछले वर्ष एक हिस्सा यानी गांधी मैदान से दीघा तक पूरा हुआ था.

2024 में कच्ची दरगाह पुल भी हो जायेगा तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक सिक्स लेन का पुल बन रहा है, हालांकि उसके निर्माण में थोड़ीदेरी हुई है. अगले साल यानी 2024 के शुरुआती दौर में इस पुल का काम भी पूरा हो जायेगा.

भाजपा पर हमला

भाजपा बोल रही है कि काम नहीं हो रहा है, पत्रकारों के इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका जवाब तो आपलोगों को देना चाहिए. आपलोग खुद देखिए और उनलोगों को बताइए कि यहां कितनी तेजी से काम हो रहा है. हम उनलोगों का कोई बयान न देखते हैं न सुनते हैं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा वाले साथ थे, तो कभी कोई कुछ नहीं बोलता था. अब जब काम तेजी से करवा रहे हैं, तो कुछ–कुछ बयान आने लगता है. इसका कोई मतलब नहीं है. उनलोगों के बोलने का कोई वैल्यू नहीं है.

ये रहे मौजूद

बैठक में सीएम तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य सह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें