Indian Idol 14: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा है. शो में कंटेस्टेंट अपनी गायिकी से जजों और लोगों का दिल जीतते है. वैसे कुछ सालों से शो किसी ना किसी वजह से विवादों में रहा है. हर साल जजों के पैनल में हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी रहते थे. लेकिन सीजन 14 में जजेस बदल रहे है. जी हां, आपने सही पढ़ा. हिमेश और नेहा इश सीजन नजर नहीं आएंगे. उन दोनों की जगह कुमार सानू और श्रेया घोषाल जज की कुर्सी संभालेगी.
इंडियन आइडल सीजन 14 में बदलेंगे ये जजेस
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला ‘इंडियन आइडल सीजन 14’ चर्चा में है. इस सीजन के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके है और टीवी पर प्रोमोज भी जल्द आने लगेगा. इस बीच फैंस को ये जानकर झटका लगेगा कि नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया की जगह कुमार सानू और श्रेया घोषाल नई आवाज को परखेंगे. हालांकि विशाल ददलानी शो में बने रहेंगे. इसके अलावा आदित्य नारायण शो का हिस्सा नहीं होंगे. आखिर ये बदलाव क्यों हुआ. इस बारे में आपको हम बताते है.
श्रेया घोषाल ने किया कन्फर्म
सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल ने इंडियन आइडल 14 का प्रोमो साझा किया. कैप्शन में लिखा है, “नए जमाने की नई आवाजें ढूंढ़ने निकले हैं हमारे नए जज! #इंडियनआइडल जल्द आ रहा है!” प्रोमो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा, “आप सभी ने इसे दिखाया और यह हो रहा है. अद्भुत @VishalDadlani और महान #KumarSanu के साथ # IndianIdol पर वापस आकर बहुत खुश हूं. असाधारण प्रतिभा को सुनने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.” भारत हमारे होश उड़ा देगा!! क्या आप तैयार हैं!”
You all manifested this and it’s happening♥️ So happy to be back on #IndianIdol along with the amazing @VishalDadlani and the legendary #KumarSanu Can’t wait to listen to the extraordinary talent of India to blow our minds!! Are you ready! https://t.co/QUyasZGCvN
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) August 20, 2023
Also Read: Gadar 2 के बाद बॉर्डर 2 को लेकर चल रही तैयारी? सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जल्द ही सही समय पर…
इस वजह से इंडियन आइडल 14 में नजर नहीं आएंगे हिमेश रेशमिया
पिछले कुछ सीजन से रियलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर रहे हिमेश रेशमिया इस बार सा रे गा मा पा को जज करने कर रहे है. ईटाइम्स से बातचीत में हिमेश ने कहा, हिमेश ने कहा, ”मैं इस बार सा रे गा मा पा को जज कर रहा हूं क्योंकि प्रतिभा बेहतरीन है. और मेरे पास शो को देने के लिए तारीखें थीं. हम पहले ही चार एपिसोड शूट कर चुके हैं और शो 24 अगस्त को प्रसारित होगा. मेरी डेट्स इंडियन आइडल के 14वें सीजन से मैच नहीं कर रही थीं. लेकिन मुझे खुशी है कि कुमार सानू जी शो को जज कर रहे हैं. यह उनके लिए शानदार सीजन होगा.’ मेरे पास बाद में भी डेट्स नहीं थीं, क्योंकि मैं इस साल के अंत तक अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगा.’
इंडियन आइडल 13 का कौन हुआ था विनर?
इस साल सारेगामापा को होस्ट कर रहे आदित्य नारायण इंडियन आइडल 14 को होस्ट नहीं करेंगे. आदित्य की जगह अभिनेता-एंकर हुसैन कुवाजेरवाला ने ली है. हुसैन आठ साल बाद होस्ट करते नजर आएंगे. शो को लेकर हुसैन ने कहा कि, ”मैं इसमें अपना 100 प्रतिशत दूंगा. आशा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और अच्छा हो जाएगा.” बता दें कि हुसैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपनी तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते है. गौरतलब है कि इंडियन आइडल सीजन 13 के विजेता ऋषि सिंह बने थे उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि ने कोलकाता की देबोस्मिता रॉय को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए नकद पुरस्कार भी मिला था. देबोस्मिता रॉय, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल और शिवम सिंह को हराते हुए ऋषि ने ट्राफी अपने नाम की थी. प्रथम और द्वितीय उपविजेता देबोस्मिता रॉय और चिराग कोटवाल थे.