UPPSC PCS Main Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये परीक्षा चार दिनों में संपन्न कराए जाएगी. परीक्षा 26 सितंबर 2023 को शुरू होगी और 29 सितंबर को समाप्त हो जाएगी.
पीसीएस मुख्य परीक्षा-2023 में कुल आठ प्रश्नपत्र होंगे, जिनमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र शामिल हैं. पीसीएस मुख्य परीक्षा में पहली बार सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो नए प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं.
पीसीएस-2023 के लिए पांच लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. 14 मई 2023 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में 3.45 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 जून 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया, जिसमें 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था. पीसीएस-2023 के तहत कुल 254 पदों पर भर्ती की जाएगी.
मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ जनपद में आयोजित की जाएगी. इसमें दो सत्रों में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 26 सितंबर को पहले सत्र में सामान्य हिंदी एवं दूसरे सत्र में निबंध की परीक्षा होगी. इसके बाद 27 सितंबर को सामान्य अध्ययन पहले एवं दूसरे प्रश्नपत्र होंगे. 28 सितंबर को सामान्य अध्ययन तीसरे एवं चौथे प्रश्नपत्र और 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन के पांचवें एवं छठवें प्रश्नपत्र की परीक्षा क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय सत्र में आयोजित की जाएगी.
अहम बात है कि इस बार पीसीएस मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में व्यापक बदलाव किए गए हैं. मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटा दिए गए हैं और इनकी जगह सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो नए प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं. इसकी परीक्षा आखिरी दिन यानी 29 सितंबर को होगी, जिसमें केवल यूपी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
-
प्रारंभिक परीक्षा- इसके लिए कुल अंक 400 हैं. यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है, जिसमें दो पेपर – सामान्य अध्ययन-1 और सामान्य अध्ययन-2 (CSAT) होते हैं.
-
मुख्य परीक्षा- इसमें एक लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार होता है. लिखित परीक्षा में नौ पेपर होते हैं, जिनमें से सात अनिवार्य होते हैं और दो वैकल्पिक होते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए कुल अंक 1500 हैं.
-
साक्षात्कार- परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार है. साक्षात्कार में 100 अंकों का होता है.
प्रारंभिक परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होते हैं. मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए बुलाए जाते हैं.
-
नवीनतम यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा पैटर्न के अनुसार दो वैकल्पिक पेपर हटा दिए गए हैं.
-
यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के वैकल्पिक प्रश्न पत्रों को उत्तर प्रदेश के सामान्य ज्ञान के दो अनिवार्य प्रश्न पत्रों से बदल दिया गया है.
-
मुख्य परीक्षा में अब आठ अनिवार्य पेपर हैं. इनमें हिंदी निबंध, जीएस I, जीएस II, जीएस III, जीएस IV, जीएस V और जीएस VI है.
-
यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को उम्मीदवारों की समग्र भाषा और अवधारणाओं की विषय विशिष्ट समाज और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया गया है.
-
यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए कुल अंक 1500 हैं.
अहम बात है कि पीसीएस की पिछली तीन परीक्षाओं के मुकाबले इस बार आवेदन कम आए हैं. पीसीएस-2020 में 595696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. वहीं पीसीएस-2021 में 691173 और पीसीएस-2022 में 602974 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए मैदान में थे, जबकि इस बार तकरीबन 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस तरह बीते तीन वर्षों में सबसे कम अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.