श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र गांधी मैदान के पश्चिमी क्षेत्र में बना हुआ विज्ञान का एक बहुत ही बड़ा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ केंद्र है. इस विज्ञान केंद्र में सभी प्रकार की विज्ञान से जुड़ी हुई समस्त चीजें मौजूद है.
यहां पर लगभग सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भ्रमण के लिए लाया जाता है. दूरदराज से आए हुए विज्ञान केंद्र से परिचित होकर जाते हैं. यहां पर कुछ इस प्रकार की तकनीकी का भी प्रयोग किया जा चुका है, जो कि भविष्य में होने वाले संभावित संसाधनों के बारे में जिक्र किया हैं.
गोलघर
गोलघर पटना का बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जहां पर काफी संख्या में लोग घूमने जाते हैं. सरल वास्तुकला वाले इस स्थान के यहां प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है. हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को रोमांच से भर देता है.
गोलघर का निर्माण कैप्टन जॉन गारस्टिन ने सन् 1786 में करवाया था जो कि अनाज को स्टोर करने के लिए गोदाम के रूप में स्थापित किया गया. यहां से आप गंगा नदी का खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं.
पटना संग्रहालय
पटना संग्रहालय का निर्माण सन् 1917 में किया गया जहां पर आप को कई कला वस्तुओ का संग्रह देखने को मिल जाएगा. यहां का समृद्ध संग्रह आप को भारतीय इतिहास के अद्भुत गौरव की याद दिला देगा.
भगवान बुद्ध की प्रतिमा और पवित्र राख, कास्केट और यक्षानी जैसे पवित्र अवशेष इस संग्रहालय के प्रमुख आकर्षण है. अगर आप ऐतिहासिक चीजे देखना पसंद करते हैं तो आप को यह संग्रहालय देखने जाना चाहिए.
पटना साहिब गुरुद्वारा
पटना में स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा सिक्खों की धार्मिक आस्था का बहुत पवित्र स्थान है जिसका निर्माण सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की याद में बनाया गया. इस गुरुद्वारे का निर्माण महाराजा रणजीत सिंह जी ने करवाया था.
पटना गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म स्थान है. अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो इस गुरुद्वारे को देखने जरूर जाएं.
महावीर मंदिर
महावीर मंदिर पटना के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो की भगवान हनुमान जी को समर्पित है कहा जाता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करने पर भगवान उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं.
महावीर मंदिर हिंदुओ की धार्मिक आस्था का बहुत पवित्र स्थान माना जाता है काफी मात्रा में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं.
पाटन देवी मंदिर
पाटन देवी मंदिर पटना के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है जो हिंदुओ का धार्मिक आस्था का बेहद पवित्र स्थान है. इस मंदिर को पटनेश्वरी देवी के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो अपनी पटना यात्रा के दौरान इस मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं.