अलीगढ़ : बिजली की कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत सब स्टेशन टप्पल ताला लगा दिया.ग्रामीण एक सप्ताह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. इलाके के 50 गांव में 24 घंटे में केवल 3 घंटे बिजली आ रही है. किसान सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं. टप्पल क्षेत्र को आपूर्ति देने वाली बिजली की लाइन 1972 में खींची गई थी. तभी से तार नहीं बदले गए हैं. तार जर्जर हो जाने के कारण आए दिन हादसे और फाल्ट होने से समस्या भी बनी आ रही है. मंगलवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और टप्पल स्थित विद्युत सब स्टेशन पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी किसानों को समझाते रहे कि जितनी सप्लाई मिल पा रही है, उतनी किसानों को दी जा रही है.बिजली अधिकारी और किसानों के बीच खूब तर्क वितर्क होता.
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसान बिजली की समस्या का सामना कर रहे हों. बिजली की किल्लत के चलते किसानों की धान की फसल चौपट हो रही है. बहस के दौरान अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुई तो किसानों ने विद्युत सब स्टेशन में ताला लगा दिया. किनसानों की शिकायत थी कि को 24 घंटे में महज 3 घंटे लाइट मिल रही है. वह भी बिजली रात समय के लिए ही मिल रही है . फसल भी सिंचाई नहीं होने से सूखने के कगार पर है.
किसान देवेंद्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे में तीन घंटे बिजली मिल पा रही है. बिजली की शिकायत पर केवल आश्वासन दिया जाता है. कोई समाधान नहीं किया जाता . इतना ही नहीं जर्जर बिजली लाइन भी नहीं बदली जाती. जिसके चलते किसान हादसे का शिकार होते हैं. हालांकि एसडीओ ने बिजली की आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया.एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ओवरलोड होने से बिजली की समस्या है. एसडीओ का दावा है कि ग्रामीण क्षेत्र में 21 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है. यह बिजली तीन-चार घंटे की रोस्टिंग के अनुसार दी जा रही है. इसी कारण बिजली पूरी नहीं मिल पा रही है.