धनबाद: यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे की ओर से गोमो व धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग स्टेशनों पर दिया गया है. 25 अगस्त से गाड़ी संख्या 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का चौबे स्टेशन पर, 18623/24 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का गझंडी स्टेशन पर, 12987/88 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 12379/80 अमृतसर-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर रुकेगी.
क्या है समय
ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस शाम 4.04 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 4.06 बजे प्रस्थान करेगी. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.31 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.33 बजे प्रस्थान करेगी. 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 1.58 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा दो बजे प्रस्थान करेगी. 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस रात 12.54 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.56 बजे प्रस्थान करेगी.
ये है टाइम टेबल
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस सुबह 4.13 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 4.15 बजे प्रस्थान करेगी. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 9.35 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 9.37 बजे प्रस्थान करेगी. 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस शाम 6.32 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 6.34 बजे प्रस्थान करेगी. 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 9.56 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 9.58 बजे प्रस्थान करेगी.
Also Read: झारखंड: डुमरी उपचुनाव पर बोले बाबूलाल मरांडी, 2019 के गिरिडीह लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराएगा एनडीए
धनबाद रेल मंडल ने एक दिन में कमाये 75.26 करोड़
इधर, धनबाद रेल मंडल ने एक दिन में सर्वाधिक माल ढुलाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. धनबाद रेल मंडल ने 21 अगस्त को 0.548 मिलियन टन माल ढुलाई की है, जो किसी भी एक दिन की गयी माल ढुलाई में सर्वाधिक है. यह एक कीर्तिमान है. इसके अलावा धनबाद मंडल ने 75.26 करोड़ रुपये की कमाई की, जो किसी भी एक दिन में की गई कमाई में सर्वाधिक है. एक दिन में अधिकतम माल ढुलाई एवं आय का कीर्तिमान हासिल करने के बाद भी, धनबाद मंडल ने मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन में शत प्रतिशत समय बद्धता सुनिश्चित की है.
मुंबई से लौट रहे तोपचांची के युवक की ट्रेन में मौत
धनबाद के तोपचांची प्रखंड की मतारी पंचायत के जियलगढ़ा गांव निवासी अरुण प्रसाद राम (35 वर्ष) की मुंबई से ट्रेन से लौटने के क्रम में मध्य प्रदेश के भुसावल में 20 अगस्त को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. अरुण मुंबई में मजदूरी करता था. वहां उसकी तबीयत खराब होने के बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन में उसकी स्थिति खराब होने से मौत हो गयी. घटना के बाद रेल प्रशासन ने उसके शव को मध्यप्रदेश के भुसावल में उतार दिया. चचेरे भाई ने घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने टुंडी विधायक मथुरा महतो से संपर्क कर जानकारी दी. विधायक ने सीएमओ को सूचना देते शव लाने का आग्रह किया. सीएमओ की पहल से मुंबई मेल से अरुण का शव लाया गया. मंगलवार को अरुण का शव पहुंचने से मातम पसर गया. सूचना मिलने पर विधायक मथुरा महतो पहुंचे और परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. उन्होंने हर संभव मदद की बात भी कही. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, छोटन प्रसाद राम, संतोष कुमार दास, सुरेश दास, पंसस बालकिशुन रजवार, शिबू मंडल, पंचानन रजवार, नवल किशोर केवट आदि थे.
Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम