21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनाः राजेंद्र नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग, स्थानीय लोगों के पलटवार पर भाग खड़े हुए अपराधी

एक निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट सूरज मिश्रा पर हत्या की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली सूरज मिश्रा की कमर में लगी और निकल गयी, जबकि दूसरी गोली वहां पर रहे पप्पू कुमार के पैर को छूते हुए निकल गयी.

राजधानी पटना के कदमकुआं थाने के राजेंद्रनगर राेड नंबर 8 स्थित बेबी पार्क व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास के पास तीन अपराधियों ने मंगलवार की रात 7:50 बजे एक निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट सूरज मिश्रा पर हत्या की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली सूरज मिश्रा की कमर में लगी और निकल गयी, जबकि दूसरी गोली वहां पर रहे पप्पू कुमार के पैर को छूते हुए निकल गयी. अपराधियों की गोली से बचने के लिए सूरज मिश्रा बगल के बालाजी अपार्टमेंट में घुस गये, तो वहां भी अपराधी पहुंचे और फायरिंग की.

इसके बाद एक बाइक पर सवार होकर तीनों निकल गये. घटना का कारण आपसी विवाद है. सूरज और पप्पू राजेंद्र नगर रोड आठ में ही रहते हैं. हालांकि, इनका पैतृक घर आरा में है. इधर, इसकी जानकारी मिलने पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन की. मौके से पुलिस ने चार खोखे जब्त किये हैं. अपराधियों ने 7.65 पिस्टल से घटना को अंजाम दिया है. सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि दो लोगों को गोली लगी है. जांच की जा रही है. फिलहाल किसी के नाम की जानकारी घायल व्यक्ति ने नहीं दी है.

पार्क से घर जाने की तैयारी में था सूरज मिश्रा

सूरज मिश्रा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. उसने बताया कि मैं पार्क में टहलने के बाद करीब 7.50 बजे बाहर निकला. मेरी बगल में पप्पू था. हम बात कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर तीन अपराधी आये, जिनमें दो हेलमेट पहने हुए थे और दोनों के हाथ में पिस्टल थी. उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मुझे कमर में गोली लगी. मैं बालाजी अपार्टमेंट में भागा.

वहां भी उन लोगों ने फायरिंग की. लेकिन फायरिंग की आवाज सुनकर कई और लोग जुट गये और अपराधियों पर पथराव कर दिया. इससे वे लोग वहां से भाग निकले. सूरज के अनुसार, अपराधियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की है. उसने कहा कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही किसी ने धमकी दी है. उस समय ने मैंने उन तीनों को नहीं देखा. लेकिन अगर फोटो देखने को मिलेगी तो पहचान जायेंगे.

तत्कालीन कदमकुआं थानाध्यक्ष से शराब के पैसे के लेन-देन का ऑडियो वायरल होने पर आया था चर्चा में

सूरज मिश्रा का नाम फरवरी, 2022 में तत्कालीन कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि से संबंधों को लेकर चर्चा में आया था. एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह थानाध्यक्ष निशिकांत निशि के साथ शराब के पैसे के लेन-देन को लेकर बातचीत कर रहा था. इस मामले में निशिकांत निशि निलंबित कर दिये गये थे. सूरज मिश्रा इस मामले में जेल भी गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें